May 23, 2024 : 6:00 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

खोरी में तोड़फोड़ का मामला:खोरी दूसरे दिन भी भारी मात्रा में उठाया गया मलबा, लोगों का मकान खाली करने की प्रक्रिया तेज

फरीदाबाद11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अब केवल 8 दिन बचे हैं शेष, अभी तक निगम ने कार्रवाई शुरू नहीं की। - Dainik Bhaskar

अब केवल 8 दिन बचे हैं शेष, अभी तक निगम ने कार्रवाई शुरू नहीं की।

खोरी कॉलोनी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी रहा। लेकिन तोड़फोड़ की कार्रवाई नगर निगम शुरू नहीं कर पाया। सुप्रीम कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट सौंपने में महज 8 दिन ही बचे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इतने कम समय में नगर निगम कोर्ट के आदेश का पालन पूरी तरह से करा पाएगा। क्योंकि कॉलोनी में बने मकानों की संख्या को देखकर ऐसा संभव नहीं लगा रहा है। निगम अधिकारियों की मानें तो तोड़फोड़ की कार्रवाई पूरी करने में कम से कम एक माह का वक्त चाहिए। वहीं दूसरी ओर प्रभावित लाेगों का कॉलोनी से निकलने का सिलसिला तेज हो गया है।

पुराने तोड़फोड़ के मलबे को अब उठा रहा निगम

नगर निगम प्रशासन पहले की गई तोड़फोड़ के मलबे को ही उठाने में लगा है। शुक्रवार को दर्जनभर जेसीबी व ट्रक लगाकर भारी मात्रा में मलबा उठवाया गया। साथ ही जमीन भी समतल की गई। वहीं दूसरी ओर करीब 20 कबाड़ी खोरी में पहुंचकर लोगों से पुराना सामान खरीद रहे हैं। इसके साथ ही पुराना बिल्डिंग मटेरियल खरीदने के लिए भी बड़ी संख्या में इस कार्य को करने वाले लोग वहां पर पहुंचे। ज्यादातर लोग अपने घरों के टीन शेड व अन्य सामान स्वयं उतारकर ले जाते दिखाई दिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नगर निगम द्वारा 18 जुलाई तक अवैध अतिक्रमण हटाया जाना है। इसके लिए प्रशासन क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है। ताकि लोग स्वयं क्षेत्र को खाली करके चले जाएं। शुक्रवार को भी निगम कमिश्नर डॉ गरिमा मित्तल, डीसी यशपाल व डीसीपी एनआईटी डॉ अंशु सिंगला ने कई बार खोरी कॉलोनी का दौरा किया और लोगों को न्यायालय के आदेश के अनुपालन करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पुराने गैस टैंक में ब्लास्ट, एक की मौत

News Blast

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में संबोधित करेंगे, आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपने पहले 5 शिष्यों को पहला उपदेश दिया था

News Blast

घर से निकला बप्पी दा का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

टिप्पणी दें