May 19, 2024 : 4:25 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल:पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें; दुबई के क्राउन प्रिंस ने वीडियो शेयर कर इनवाइट किया

  • Hindi News
  • International
  • Underwater Apartments, Restaurants And Shops; Dubai’s Crown Prince Sheikh Invited By Sharing The Video

दुबई34 मिनट पहले

दुनिया के अलग-अलग देशों में आपने तमाम तरह के स्विमिंग पूल देखे होंगे। ये स्विमिंग पूल अपनी खूबसूरती और भव्यता के चलते अंतरराष्ट्रीय चर्चा में भी रहते हैं। इसी बीच दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बनाया गया है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्विमिंग पूल के अंदर अपार्टमेंट, होटल और दुकानें भी हैं।

दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में ‘डीप डाइव दुबई’ नाम से यह स्विमिंग पूल तैयार किया गया है। इसकी गहराई 60.02 मीटर है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी डीप डाइव दुबई को दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बताया है।

एक स्विमिंग पूल के अंदर कितना कुछ…
इस स्विमिंग पूल की क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलिंपिक साइज के 6 स्विमिंग पूल के बराबर है। 1500 वर्ग मीटर में फैली इस जगह के तापमान को 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया गया है।

स्विमिंग पूल में गोताखोरी के लिए एक दुकान है। साथ ही एक गिफ्ट शॉप भी है। इसके अंदर एक रेस्तरां है जो 2021 के अंत तक खुला रहेगा। पूल के अंदर दो कमरे भी हैं। इसके अलावा 6 और 21 मीटर पर दो सूखे कमरे हैं, यानी कि यहां पर बिल्कुल भी पानी नहीं है।

हर 6 घंटे पर फिल्टर किया जाएगा पानी
पूल के पानी को हर छह घंटे बाद फिल्टर किया जाएगा। इसके लिए NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन की मदद ली जाएगी। पानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होने दिया जाएगा।

दुबई के क्राउन प्रिंस ने इनवाइट किया
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशी अल मखतूम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि डीप डाइव दुबई में एक दुनिया आपका इंतजार कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसकी तस्वीरें भी दुनियाभर में वायरल हो रही हैं।

जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
डीप डाइव दुबई के डायरेक्टर जैरोड जैबलोंस्की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डाइवर हैं। स्कूबा डाइविंग को दुनिया में विकसित करने में जैबलोंस्की की बड़ी भूमिका रही है। ‘डीप डाइव दुबई’ के लिए पब्लिक बुकिंग जुलाई के आखिर में शुरू हो सकती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कैंडिडेट बोलीं- जब बाइडेन ने चुनाव लड़ने को कहा तो सबसे पहले मां का खयाल आया, लगा वो ऊपर से देख रही हैं

News Blast

कोरोना दुनिया में: पिछले 24 घंटे में 3.27 लाख नए संक्रमित मिले, 6,007 लोगों की मौत; ब्रिटेन में लगातार 7वें दिन 20 हजार से ज्यादा केस

Admin

पहाड़ से 268 फीट नीचे एमपी का सबसे लंबा रेल टनल बनकर तैयार, जानिए इसमें और क्या है खास

News Blast

टिप्पणी दें