April 30, 2024 : 3:54 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला हर शख्स यह जानता है कि उसकी फोन की चार्जिंग कितनी जरूरी है. आप घर से बाहर हों और फोन की चार्जिंग खत्म हो जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है. हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए बाजार में पावर बैंक्स उपलब्ध हैं. आज हम आपको 5 ऐसे दमदार पावर बैंक्स के बारे में बताएंगे जिनके दाम काफी कम हैं. ये पावर बैंक्स आपके फोन को जल्दी चार्ज कर देंगे.

pTron Dynamo Pro 10000mAh 18W QC3.0 PD Power Bank

  • इस पावरबैंक में 10000 mAh की बैटरी लगी है.
  • इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
  • इसमें फास्ट चार्ज, टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर 699 रुपये में मिल रहा है.

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 3i

  • इसमें 10000 mAh की बैटरी लगी है.
  • 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को यह 2.1 बार चार्ज कर सकता है.
  • 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 1.4 बार चार्ज किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर 999 रुपये में मिल रहा है.

URBN 10000 mAh Li-Polymer Ultra Compact Power Bank

  • 10000 mAh की बैटरी के साथ यह पावर बैंक आता है.
  • यह 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.4 बार चार्ज कर सकता है.
  • 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 1.4 बार चार्ज किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर 699 रुपये में उपलब्ध है.

Ambrane 10000mAh Li-Polymer Power Bank

  • यह पावरबैंक 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है.
  • यह 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.5 बार चार्ज कर सकता है.
  • 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को यह 1.8 बार चार्ज किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर 699 रुपये में उपलब्ध है.

Syska 10000 mAh Li-Polymer

  • इसमें 10000 mAh की बैटरी है.
  • 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.2 बार चार्ज करने में सक्षम.
  • 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को इससे 1.6 बार चार्ज किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर 749 रुपये में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:

एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं ये 9 Apps, लाखों बार किया गया है इन्हें इंस्टॉल

इस प्राइवेट बैंक में 1 अगस्त से होने जा रहे हैं कई बदलाव, इन कामों के लिए देना होगा ज्यादा चार्ज

Related posts

आपके सर्च किए गए टॉपिक के रिजल्ट नहीं हैं भरोसेमंद, तो अब गूगल देगा इसकी जानकारी

News Blast

क्या होगी Play Station 5 और Play Station 5 डिजिटल एडिशन कीमत और कब होंगे लॉन्च जानें सब कुछ

News Blast

Moto G60s Launch: मोटोरोला ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB रैम

News Blast

टिप्पणी दें