May 16, 2024 : 4:15 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

क्या होगी Play Station 5 और Play Station 5 डिजिटल एडिशन कीमत और कब होंगे लॉन्च जानें सब कुछ

सोनी ने आगामी प्लेस्टेशन 5 को लेकर एक स्पेशल शोकेस इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के माध्यम से सोनी अपने नए प्लेस्टेशन की खूबियों के बारे में बताया. साथ ही इसकी कीमत का ऐलान किया. इस इवेंट में ये भी बताया कि उसका नया प्लेस्टेशन कब से बाजार में आएगा. तो चलिए जानते हैं PS5 और PS5 डिजिटल एडिशन कब लॉन्च किया जाएगा.

ये होगी Play Station 5 की कीमत
PS5 की यूएस में $ 499.99 (लगभग 36,800 रुपये), यूके में £ 449.99 (लगभग 43,000 रुपये), यूरोप में € 499.99 (लगभग 43,500 रुपये), ऑस्ट्रेलिया में AU $ 749.95 (लगभग 40,300 रुपये) और जापान में (49,980 (लगभग 35,000 रुपये) होगी.

Play Station 5 डिजिटल एडिशन की कीमत
अमेरिका में PlayStation 5 डिजिटल एडिशन की कीमत $ 399.99 (लगभग 29,500 रुपये), यूके में £ 359.99 (लगभग 34,400 रुपये), यूरोप में € 399.99 (लगभग 34,800 रुपये), ऑस्ट्रेलिया में AU $ 599.95 (लगभग 32,300 रुपये) है और जापान में 39,980 (लगभग 28,000 रुपये) होगी. भारत की कीमतों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

इस तारीख को होंगे लॉन्च
दोनों कंसोल अमेरिका, कनाडा, जापान, कोरिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 12 नवंबर को लॉन्च होंगे और बाकी दुनिया में 19 नवंबर को लॉन्च किए जाएंगे. भारत को बाद में शामिल किए जाने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है.

भारत में कीमत का नहीं हुआ खुलासा
PS5 और PS5 डिजिटल एडिशन की कीमतें PlayStation 5 शोकेस ऑनलाइन इवेंट में सामने आई थीं. हालांकि भारत में इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आप इसकी जानकारी Amazon, Flipkart, Sony Center, Reliance Digital, Croma, और Games The Shop से हासिल कर सकते हैं. नई कीमतों और लॉन्च की तारीख जल्द ही अपडेट होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

Apple ने लॉन्च किया सस्ता ऑफर, Apple one के 195 रुपए के सब्सक्रिप्शन में पाएं ये सर्विस

Apple Event Highlights: जानिए Apple Watch SE, Apple Watch Series 6, Apple iPad सहित सभी प्रोडक्ट्स के बारे में

Related posts

शिक्षिका और बेटे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लक्जरी बस में गैस रिसाव से दम घुटने का शक

News Blast

देश के गांवो में मारुति की डिमांड:कंपनी ने रूरल मार्केट में 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ, गांवों से जुड़े एरिया में उसके 1700 आउटलेट्स मौजूद

News Blast

WhatsApp Introduced New Sticker Pack Know How To Use It

Admin

टिप्पणी दें