May 8, 2024 : 11:35 AM
Breaking News
करीयर

REET-2021:कोरोना काल में विधवा होने वाली अभ्यर्थियों को मौका; कल से 14 तक ऑनलाइन कर सकेंगी श्रेणी संशोधन

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Opportunity To The Candidates Who Are Widowed During The Corona Period; Category Revision Will Be Able To Be Done Online From Tomorrow Till 14

अजमेर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पूर्व में जिन महिलाओं आवेदन कर रखा है, वे ही संशोधन के लिए पात्र होंगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना काल में विधवा हो चुकी महिलाओं को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में श्रेणी संशोधन के लिए अवसर देने का निर्णय किया है। ये अवसर उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने पूर्व में रीट के लिए आवेदन कर रखा है। ऐसी महिलाएं 14 जुलाई तक ऑन लाइन संशोधन कर सकेंगी। इस संबंध में बोर्ड ने मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए।

रीट-2021 समन्वयक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा आवेदन पत्र में विधवा श्रेणी संशोधन के लिए रीट-2021 परीक्षा में आवेदन कर चुकी महिला अभ्यर्थी जो कोरोना काल में विधवा हो गई, उन्हें आवेदन में विधवा श्रेणी का संशोधन करने के लिए निःशुल्क अवसर प्रदान किया गया है। ऐसी विधवा अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर श्रेणी सुधार के लिए 07 से 14 जुलाई, 2021 तक ऑनलाईन कर सकेंगी।

11 हजार 502 अभ्यर्थी और बढ़े
इधर, रीट 2021 के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बोर्ड को 11 हजार 502 और अभ्यर्थियाें के आवेदन मिले हैं। इन्हें मिला कर अब रीट 2021 में अभ्यर्थियों की संख्या 16 लाख 51 हजार से अधिक हो गई है। यह एक रिकॉर्ड संख्या है जाे रीट में बैठेगी। बोर्ड द्वारा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

MPPSC 2020: स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 111 पदों पर भर्ती के लिए 11 जनवरी से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

Admin

महाराष्ट्र TET 2021 इस साल 15 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा आयोजित

Admin

शराब के नशे में धुत डॉक्टर नर्सों के चेंजिंग रूम में घुसा, उन्हें छेड़ते हुए कहा- सीएम ने अधीक्षक बनाया, नौकरी से निकाल दूंगा

News Blast

टिप्पणी दें