May 14, 2024 : 2:47 AM
Breaking News
खेल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा:कोरोना के बीच खचाखच भरे स्टेडियम में हो सकती है 5 टेस्ट की सीरीज, 4 अगस्त से होना है पहला मैच

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England Test Series | India Tour Of England Schedule IND Vs ENG Test Series Fans Entry Schedule News & Updates

नॉटिंघम38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है। यह सभी मैच दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। यह उम्मीद इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सोमवार को दिए गए सभी कोरोना प्रतिबंध हटाने के बयान के बाद जगी है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेला जाएगा। 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा।

इंग्लैंड में लगभग पूरी तरह प्रतिबंध हट सकते हैं
बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से इंग्लैंड में लगभग पूरी तरह प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें वायरस के साथ जीने का एक नया तरीका खोजना होगा। हम जानते हैं कि 19 जुलाई तक भी महामारी खत्म नहीं होगी, लेकिन अब हम लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ना चाहते हैं कि वे इस वायरस से किस तरह लड़ना चाहते हैं।

19 जुलाई से लोगों पर प्रतिबंध में रहने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। वे अपनी मर्जी से समारोह और पार्टी कर सकेंगे। हालांकि, जॉनसन ने कहा कि यह प्रतिबंध हटाने का आखिरी फैसला 12 जुलाई को किया जाएगा।

WTC फाइनल में 4 हजार फैंस को एंट्री मिली थी
हाल ही में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के ही साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला गया था। इस मैच में 4 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सीजन में पहली बार रोहित और विराट आमने-सामने, बेंगलुरु पिछले 10 मैचों में 2 बार ही मुंबई को हरा पाए; रोहित 5000 के आंकड़े से 10 रन दूर

News Blast

टोक्यो ओलिंपिक:भारतीय मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में, शूटिंग में चारों जोड़ियां बाहर; हॉकी में जोरदार वापसी

News Blast

बीसीसीआई जल्द ही घरेलू खिलाड़ियों के फाइनेंशियल प्लान पर घोषणा कर सकता है: सबा करीम

News Blast

टिप्पणी दें