May 15, 2024 : 9:40 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

फिर उठाई स्कूल खोलने की मांग:साढ़े तीन महीने से बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Gurgaon
  • Memorandum Submitted To DC In The Name Of Chief Minister To Open Schools Which Have Been Closed For Three And A Half Months

गुरुग्राम10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में खड़ी बसों के बीमे की अवधि भी एक वर्ष बढ़ाने की अपील की गई। - Dainik Bhaskar

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में खड़ी बसों के बीमे की अवधि भी एक वर्ष बढ़ाने की अपील की गई।

  • मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में ही बंद हो गए थे स्कूल

पिछले करीब साढ़े तीन महीने से बंद स्कूलों को खोलने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा। हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन एवं सहोदय स्कूल्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के सदस्यों व जिले भर से सैकड़ों स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ज्ञापन में प्रमुखता से रखी गई मांगों में स्कूलों को अविलंब खोलने की मांग थी। जहां बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है वहीं निजी स्कूल पूरी तरह खस्ता हाल हो चुके हैं। सरकार को स्कूलों की चरमराई आर्थिक स्थिति के मद्देनजर स्कूल बसों का पैसेंजर टैक्स माफ करना, परमिट की अवधि दो वर्ष बढ़ाना एवं खड़ी बसों के बीमे की अवधि भी एक वर्ष बढ़ाने की अपील की है।

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में बिना एसएलसी एडमिशन देने पर भारी ऐतराज जताया गया है। निजी स्कूलों की मांग है कि ऐसे किसी भी आदेश पर सरकार को तुरंत रोक लगानी चाहिए। उपायुक्त ने निजी स्कूलों की मांगों को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ज्ञापन समूह की अध्यक्षता डाॅ. यशपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन व सहोदय स्कूल्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौहान ने की।

खबरें और भी हैं…

Related posts

विकास चित्र कथा की 4 चौंकाने वाली बातें; जिस गैंगस्टर को पुलिस फरीदाबाद में ढूंढती रही, लेकिन वह उज्जैन जा पहुंचा

News Blast

बच्चे के साथ बाथरूम में गई मां, 3 साल के मासूम को मार डाला; इसलिए उठाया खौफनाक कदम

News Blast

आज बदलेगा मौसम का मिजाज, हवा की क्वालिटी में भी सुधार, दिन में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवा

News Blast

टिप्पणी दें