May 26, 2024 : 6:42 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

आज बदलेगा मौसम का मिजाज, हवा की क्वालिटी में भी सुधार, दिन में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवा

  • आज राजधानी में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
  • अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 07:26 AM IST

नई दिल्ली. मौसम विभाग का माने तो आज (गुरुवार) को दिल्ली सहित एनसीआर में झमाझम बारिश के आसार है। गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस बीच कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने की भी उम्मीद है तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। दिन में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं छिटफुट बारिश होने के कारण दिल्ली एनसीआर के आबो-हवा के गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में लगातार 5 दिनों से मौसम बेहद सुहाना बना हुआ है। बीच-बीच में हो रही बारिश के चलते जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है, वहीं धूप भी कम तीखी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को भीषण गर्मी, लू और तेज धूप से राहत मिली हुई है।
 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ का दिल्ली-एनसीआर के मौसम में पर अच्छा -खासा प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण अब दिल्ली का मौसम में बदलाव हुई है। तापमान में भी गिराबट होने के साथ रोजाना छीट-फूट बारिश हो रही है।

Related posts

आंखों में जलन, न कूड़ा जलना रुक रहा न सड़कों की मिट्‌टी उठ रही

News Blast

दुकानदारों-मकान मालिक, कारोबारी-कारीगरों के समीकरण बैठाने के साथ कुरियर व वॉट्सएप पर कारोबार बचाने की जंग

News Blast

उत्तर रेलवे के अस्पताल में रोजाना होंगे 300 कोरोना टेस्ट, 2 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

News Blast

टिप्पणी दें