May 17, 2024 : 7:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG

सिंधिया समर्थक एक और मंत्री के विवादित बोल:ऊर्जा-स्कूल शिक्षा मंत्री के बाद पंचायत मंत्री सिसोदिया बोले- मैंने अफसरों से कह दिया था, नियम तोड़ो-कानून तोड़ो, सड़क स्वीकृत करो

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Guna
  • After The Minister Of Energy And Health, Now Panchayat Minister Sisodia Said – I Had Told The Officials, Even If You Break The Rules, Break The Law But Accept The Road

गुना31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बजरंगगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया। - Dainik Bhaskar

बजरंगगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया।

सिंधिया समर्थक मंत्री निरंतर विवादित बयान देते आ रहे हैं। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने अधिकारियों से कह दिया था कि नियम तोड़ा या कानून तोड़ा, लेकिन सड़क बनाकर दो। सिसोदिया रविवार को गुना से 7 किलोमीटर दूर बजरंगगढ़ में बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन करने पहुंचे थे।

इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में कहा था, ‘पेट्रोल महंगा है, तो साइकिल से सब्जी मंडी जाओ।’ इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में फीस कम कराने आए अभिभावकों से कहा कि ‘मरना है, तो मर जाओ, हमें फर्क नहीं पड़ता।’

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि वर्षों से यहां के निवासियों की सड़क की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। हमने और विधायक ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की। बजट का अभाव था। कोई रास्ता निकलकर इस सड़क को बनाने के प्रयास किए। जिला पंचायत CEO से कहा, पंचायत में बजट हो तो रास्ता निकालो। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत आएगी, तो यह मुमकिन नहीं है। फिर प्रधानमंत्री सड़क योजना की फाइल बुलवाई। सभी अधिकारियों को बिठाकर चर्चा की। उन्होंने भी पहले थोड़ी आनाकानी की, तो मैंने कहा ‘नहीं, यह सड़क मुझे कैसे भी चाहिए। चाहे रास्ता कुछ भी निकालो। नियम तोड़ो, कानून तोड़ो, मगर बजरंगगढ़ की रोड स्वीकृत करके दो।’

बजरंगगढ़ में सड़क निर्माण का किया गया भूमिपूजन

बजरंगगढ़ में सड़क निर्माण का किया गया भूमिपूजन

बजरंगगढ़ में बनेगी 9 मीटर चौड़ी सड़क

वर्षों से बदहाल पड़ी बजरंगगढ़ कस्बे की सड़क के अब दिन फिरने वाले हैं। रविवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने करीब ढाई करोड़ रुपए से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। मंत्री सिसोदिया ने कहा, स्व. माधवराव सिंधिया का सांसद प्रतिनिधि रहते हुए निरंतर यहां काम किया है। कस्बे के नागरिकों की प्रमुख मांग सड़क की थी। विधायक गोपीलाल जाटव से भी नागरिकों ने कई बार मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे।

काफी मशक्कत हुई थी

सड़क के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई विभागों से इसे लेकर बात हुई, तब जाकर बमुश्किल सड़क बनाने का रास्ता साफ हो पाया। उन्होंने कहा, सड़क के बनने से कस्बे का व्यापार बढ़ेगा। उन्होंने कहा, जल्दी ही चंदेरी के राजघाट से परियोजना लाई जा रही है। काम शुरू हो गया है। साथ ही, रोजगार के लिए सारथी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

छिंदवाड़ा में 3 मासूम डूबे:पिकनिक मनाने गए थे 6 दोस्त, 3 को डूबता देखकर तीन भागकर घर आ गए और किसी को नहीं बताया; रात को शव निकाले

News Blast

बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, पूरा परिवार खत्म:बाइक को बचाने में पानी से भरे गड्‌ढ़े में गिरी कार; डूबने से पति-पत्नी और दो बच्चों समेत 6 की मौके पर मौत; बच्चे का जन्मदिन मनाने देवीपाटन जा रहा था परिवार

News Blast

छत्तीसगढ़ में रीवा का जवान शहीद: छुट्टी में आकर पिता का इलाज करवाने का किया था वादा, घर पहुंची शहादत की खबर; आज होगा अंतिम संस्कार

Admin

टिप्पणी दें