May 20, 2024 : 6:51 PM
Breaking News
मनोरंजन

यादों में राज कौशल:रोनित रॉय ने अपने करीबी दोस्त को किया याद, बोले- राज चाहते थे कि मैं उनकी वेब सीरीज में एक ‘मास्टरमाइंड’ का इंपोर्टेंट रोल प्ले करूं

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Ronit Roy Remembered His Close Friend, Said Raj Kaushal Wanted Me To Play An Important Role Of A ‘mastermind’ In His Web Series

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर रोनित रॉय ने अपने करीबी दोस्त, दिवंगत फिल्ममेकर राज कौशल और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति को याद किया और बताया कि कुछ समय पहले राज ने उन्हें फोन करके कहा था कि वे चाहते हैं कि रोनित उनकी वेब सीरीज में एक ‘मास्टरमाइंड’ का इंपोर्टेंट रोल निभाएं।

राज ने रोहित को ऑफर किया था एक मास्टरमाइंड का रोल

रोनित रॉय ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि मैं सीरीज में एक बहुत ही इंपोर्टेंट रोल निभाऊं और उन्हें पहले पार्ट में थोड़े समय के लिए मेरी जरूरत होगी। हो सकता है कि दूसरे पार्ट में उन्होंने मुझे शामिल करने का प्लान बनाया हो। फिर, राज ने मुझसे यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि मैं शो में मास्टरमाइंड का रोल निभाऊं जिसका चेहरा पहले पार्ट के एंड में बेनकाब था।”

रोनित ने सीरीज की शूटिंग शुरू नहीं की थी

रोनित से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने शो के लिए शूटिंग की थी, तो जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, मेरा शूट नहीं हुआ। मुझे लगता है कि मेकर्स राज के साथ शो के तौर-तरीकों पर बातचीत कर रहे थे और उन दिनों, हम भी तौकाते चक्रवाती तूफान से प्रभावित थे, तो वो रह गया।”

बॉलीवुड सेलेब्स ने राज के निधन पर जताया शोक

एक्टर आशीष चौधरी, ओनिर, रोहित रॉय, नेहा धूपिया, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता, विक्की कौशल और हंसल मेहता सहित कई फिल्मी हस्तियों ने राज को श्रद्धांजलि दी थी। राज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रोहित बोस रॉय ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फोटो पोस्ट कर लिखा था, “राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई। जहां भी आप हैं, वहां खुशियां फैलाते रहें। अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे होंगे। हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि दुर्भाग्य से मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते मिलेंगे, लेकिन वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई।”

9 साल तक डेट करने के बाद मंदिरा और राज ने की थी शादी

राज की बात करें तो वह डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। राज ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक थे। उन्होंने फिल्म ‘बेखुदी’ के स्टंट सीन डायरेक्ट किए थे। इसके अलावा राज ने एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में भी काफी काम किया था और एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनका काफी नाम था। गुरुवार सुबह 4:30 बजे हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी मंदिरा ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था। मंदिरा से राज की पहली मुलाकात 1990 में फिल्ममेकर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। उस समय राज आनंद के चीफ असिस्टेंट हुआ करते थे। दोनों ने 9 साल तक डेटिंग की और फिर 1999 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटा वीर और बेटी तारा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

थ्रिलर फिल्म ‘बेलबॉटम’ में दिखेगी अक्षय कुमार और वाणी कपूर की जोड़ी, एक्ट्रेस ने शेयर किया पहली बार साथ काम करने का एक्सपीरिएंस

News Blast

यादों में दिलीप कुमार: डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा-मुझे दिलीप साहब ने ही दिया था फिल्‍म स्‍कूल खोलने का आइडिया

Admin

इंडस्ट्री को मिली राहत की सांस:50 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सिनेमाघर, अगर मुंबई में भी थिएटर खुले तो 15 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार की बैलबॉटम

News Blast

टिप्पणी दें