May 10, 2024 : 4:47 AM
Breaking News
MP UP ,CG

शारीरिक कमजोरी के कारण होने लगा घर में झगड़ा:पत्नी से दूर रहने के लिए इंदौर में कारोबारी के बेटे ने कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाई, एक महीने नहीं आया तो शक हुआ, FIR के बाद पति फरार

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • There Was Tension In The House, Showing The Positive Report Of Corona Wanted To Go Away, Father in law Took Out The Information, The Report Turned Out To Be Fake

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

इंदौर के महू में प्लाईवुड कारोबारी के बेटे ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बना ली। उसने कोरोना की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर उसे पत्नी को भेज दी और पत्नी से कह दिया कि वह कोविड सेंटर में भर्ती है। एक माह से ज्यादा समय होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी को शक हुआ तो उसने अपने पिता से रिपोर्ट की जांच के लिए भेजा। दामाद की रिपोर्ट के बारे में लैब से तहकीकात की तो पता चला कि रिपोर्ट ही फर्जी है। अब लैब ने कारोबारी के बेटे पर शुक्रवार को FIR दर्ज कराई है।

छोटी ग्वालटोली थाने के टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक इसी साल फरवरी में प्लाईवुड कारोबारी के बेटे एजाज अहमद की शादी हुई थी। बताया गया है कि उसकी शारीरिक कमजोरी के कारण दोनों का वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण चल रहा है। इसी वजह से उसकी पत्नी से अनबन होने लगी तो वह पत्नी से दूर रहना चाह रहा था। उसने 25 मई को एक फोटोशॉप एप डाउनलोड किया और इंदौर के सेंट्रल लैब के एक पीड़ित व्यक्ति की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट को अपने नाम से बदल कर परिवार को दिखा दी। इससे कोरोना पॉजिटिव मानकर पत्नी और परिवार वाले उससे दूर हो गए।

पत्नी को हुआ शक
एजाज की पत्नी को शक हुआ कि वे घर पर ठीक थे और कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं है। एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद पत्नी ने अपने पिता को इस रिपोर्ट की जांच करने को कहा। पिता ने तुरंत सेंट्रल लैब की वेबसाइट से उसका टोल फ्री नंबर तलाशा और लैब द्वारा एसआरएफ आईडी नंबर चेक कराया। लैब की तरफ से बताया कि कोविड रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर मरीज के नाम की जगह एजाज ने अपना नाम एडिट किया है। वहीं रिपोर्ट की कॉपी आने पर सेंट्रल लैब की संचालिका विनीता कोठारी ने थाने में शुक्रवार को शिकायत की। इस पुलिस ने एजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सफाई में इंदौर काे चौथी बार नंबर -1 का ताज मिलना पक्का, देश के 4242 शहरों से मुकाबला, प्रधानमंत्री मोदी आज वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर घोषणा करेंगे

News Blast

बीमार पति को ठीक करने के नाम पर तांत्रिक बाबा ने महिला से किया यौन शोषण, साढ़े तीन लाख रुपये भी हड़पे

News Blast

ग्रामीण क्षेत्रों में 94 करोड़ की लागत से बनेंगी 16 सड़के

News Blast

टिप्पणी दें