May 15, 2024 : 3:48 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

वाहन चोर गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार:फरीदाबाद से वाहन चोरी कर आरोपी राजस्थान ले जाते, फिर वहां बेचते थे, इनके कब्जे से 10 वाहन बरामद

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • The Accused Used To Steal Vehicles From Faridabad And Take Them To Rajasthan, Then Sell Them There, 10 Vehicles Recovered From Their Possession.

फरीदाबाद7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 ट्रैक्टर, 4 बाइक, 1 कैंटर, 1 ऑटो, 1 देसी कट्टा व 3 कारतूस बरामद किए हैं। ये यहां से वाहन चोरी कर राजस्थान ले जाते थे। फिर वहां बेचते थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। इनके तीसरे साथी राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।

फरीदाबाद चोरी करने भरतपुर से बस से आते थे
गिरफ्तार आरोपियों के नाम महेश उर्फ फुद्दू और अजय उर्फ अजीत हैं। दोनों राजस्थान जिले के भरतपुर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी भरतपुर से बस से चोरी करने के लिए फरीदाबाद आते थे। आरोपी महेश चोरी करने फरीदाबाद आया था। लेकिन क्राइम ब्रांच 56 ने उसे देसी कट्टे व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एसजीएम नगर थाने में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिल फरीदाबाद से वाहन चोरी करना कबूल किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।

इस दौरान पूछताछ में उसने अजय उर्फ अजीत के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोरी में उसका एक साथी राहुल भी शामिल है। जो अभी फरार है। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। वाहन चोरी से पहले आरोपी उसकी रैकी करते और फिर मौका मिलते ही वाहन को गायब कर देते थे।

आरोपियों का तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है
आरोपी स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, कैंटर, ट्रैक्टर, भेड़, बकरी, सूअर, भैंस कुछ भी नहीं छोड़ते थे। जो हाथ लगता उसे चोरी कर लेते थे। इनका तीसरा साथी राहुल फरीदाबाद का रहने वाला है। इसलिए उसे यहां की गलियों और चौराहों के बारे में सारी जानकारी है। वाहन चोरी के बाद वह साथियों को यहां से भगाने में मदद करता था। चोरी के बाद दोनों आरोपी वाहनों को राजस्थान ले जाते थे। वहां लाकडाउन के कारण वह बेचने में कामयाब नहीं हुए। आरोपी महेश व अजय आदतन अपराधी हैं। ये नशा करने के भी आदी हैं। ये चोरी के मुकदमों में कई बार जेल भी जा चुके हैं। इससे पहले भी वर्ष 2016 में इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 26 मोटरसाइकिल बरामद हुई थीं। इनमें ये राजस्थान की जेल में सजा भी काट चुके हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी व अवैध हथियार के 11 केस दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

घर में घुसे बदमाश, परिवार को बनाया बंधक:शूटआउट के बाद दोनों पकड़े गए, पैर में गोली लगने से हुए जख्मी

News Blast

बैंक मैनेजर पर घर बुलाकर हमला, 3 लोगों पर केस दर्ज

News Blast

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई

News Blast

टिप्पणी दें