May 20, 2024 : 2:09 PM
Breaking News
खेल

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम की तैयारी:धवन की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग में प्रैक्टिस के लिए उतरी टीम इंडिया, 13 जुलाई को पहला मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India In Sri Lanka; Shikhar Dhawan Led Team Ind Starts Training In Colombo, Check Latest Photos

कोलंबो4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी। - Dainik Bhaskar

श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी।

भारत की बी टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। वहां उसे 13 जुलाई से 3 वनडे और इतने ही टी-20 की सीरीज खेलना है। इसके लिए शिखर धवन की कप्तानी टीम इंडिया शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बनाया गया है। द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के भी हेड हैं।

पहले दिन प्रैक्टिस करते कप्तान शिखर धवन और साथी खिलाड़ी।

पहले दिन प्रैक्टिस करते कप्तान शिखर धवन और साथी खिलाड़ी।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 21, 23 और 25 जुलाई को टी-20 सीरीज खेलेंगी। सभी मैच कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।

प्रैक्टिस के दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ और शिखर धवन ।

प्रैक्टिस के दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ और शिखर धवन ।

भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और पंत समेत भारत के कई क्रिकेट सुपरस्टार्स इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह धवन को टीम इंडिया की कप्तानी और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। इसमें देवदत्त पडिक्कल, कृष्णप्पा गौतम, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया शामिल हैं।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, स्पिनर कुलदीप यादव और ओपनर शिखर धवन।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, स्पिनर कुलदीप यादव और ओपनर शिखर धवन।

खराब फॉर्म से गुजर रही श्रीलंका टीम
श्रीलंका टीम इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद अब इंग्लैंड ने श्रीलंकन टीम को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड गए 3 खिलाड़ियों पर बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगा और उन्होंने वापस भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- शेड्यूल फाइनल होने की कगार पर, यह शुक्रवार तक जारी कर दिया जाना चाहिए

News Blast

चहल टप्पे का पक्का; राहुल 54 तरह की गेंद फेंक सकता है

News Blast

टाटा संस दावेदारी की दौड़ में सबसे आगे, पतंजलि रेस से बाहर; नया कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ साढ़े 4 महीने के लिए होगा

News Blast

टिप्पणी दें