May 3, 2024 : 3:49 PM
Breaking News
खेल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- शेड्यूल फाइनल होने की कगार पर, यह शुक्रवार तक जारी कर दिया जाना चाहिए

नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि यह बात सही है कि आईपीएल का शेड्यूल इस बार थोड़ा लेट हो गया है। -फाइल फोटो

  • बीसीसीआई के ट्रैजरर अरुण धूमल ने कहा था- आईपीएल के मैच शेड्यूल के मुताबिक होंगे
  • आईपीएल के सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया जाए। यह बात गुरुवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही। उन्होंने कहा- हम समझते हैं कि शेड्यूल आने में देर हो गई। यह तैयार होने की कगार पर है। यह शुक्रवार तक जारी हो जाना चाहिए। गांगुली ने यह बात न्यूज चैनल से हुई बातचीत में कही है।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस और रनर-अप रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 19 सितम्बर को खेल जाएगा। इस बीच यूएई में मौजूद बीसीसीआई के सीनियर मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यह बड़ा मसला नहीं है क्योंकि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैंः अधिकारी

बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि यह बात सही है कि हमारी मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना संक्रमित है। यह बड़ा मसला नहीं है क्योंकि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी हेल्थ पर नजर रखी जा रही है। वे किसी के भी संपर्क में नहीं थे और उनके यूएई आने के दौरान संक्रमित होने की आशंका है।

आईपीएल के मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होंगेः ट्रैजरर अरुण धूमल

बुधवार को बीसीसीआई के ट्रैजरर अरुण धूमल ने कहा था कि आईपीएल के मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे। लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच ही खेली जाएगी। इसके सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। पहली बार लीग का फाइनल वीकेंड की जगह वीक-डे (मंगलवार) पर होगा। दोपहर और शाम को होने वाले मैच आधा घंटा पहले शुरू होंगे।

आईपीएल से जुड़े 14 लोग संक्रमित पाए गए थे

29 अगस्त को बीसीसीआई ने 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। हालांकि, बोर्ड ने खिलाड़ियों और टीम के नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि जिन खिलाड़ियों औऱ सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी चेन्नई सुपरकिंग्स के हैं।

इनमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ शामिल हैं। यूएई में मौजूद बीसीसीआई के सीनियर मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

खिलाड़ियों को ब्लूटूथ बैज पहनना होगा

बोर्ड ने आईपीएल में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। वहीं, एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. रिपोर्ट में दावा- रैना धोनी जैसा होटल का रूम नहीं मिलने से नाराज थे; सीएसके ने कहा- कामयाबी उनके सिर चढ़कर बोल रही

2. सुरेश रैना के हटने से चेन्नई की टीम पर क्या असर पड़ेगा? टीम में बदल सकता है इन खिलाड़ियों का रोल

0

Related posts

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा- मनोहर ने भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया, अब वे भाग गए

News Blast

Temple trust begins work to shift Ram idol from tent, its abode for 30 years

Admin

आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- एबी डीविलियर्स जीनियस हैं, उन्होंने तीसरी गेंद से ही शॉट्स खेलना शुरू कर दिया था

News Blast

टिप्पणी दें