May 10, 2024 : 3:27 AM
Breaking News
राज्य

Coronavirus Live: केंद्र ने इन छह राज्यों में भेजी टीम, कोविड के बढ़ते मामलों और नियंत्रण की करेगी जांच

[ad_1]

12:19 PM, 02-Jul-2021

योगी आदित्यनाथ ने कोविड के संबंध में टीम-9 के साथ बैठक की
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।

 

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/lCQ0Jpi2WI

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021

11:36 AM, 02-Jul-2021

केंद्र ने छह राज्यों में भेजी टीमें, कोविड के बढ़ते मामलों की करेंगी जांच
केंद्र सरकार ने केरल, त्रिपुरा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में कोविड टीमें भेजी हैं। इन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्यों में कोविड रोधी गतिविधियों की जांच और रोकथाम के लिए इन टीमों को भेजा गया है।

 

Central government rushes teams to 6 States for #COVID19 control and containment measures.

Teams sent to Kerala, Arunachal Pradesh, Tripura, Odisha, Chhattisgarh, and Manipur – that are reporting a high number of COVID-19 cases.

— ANI (@ANI) July 2, 2021

11:22 AM, 02-Jul-2021

हरिद्वार फर्जी कोविड टेस्टिंग मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच
हरिद्वार के कुंभ मेला में फर्जी कोविड टेस्ट मामले को लेकर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

 

Fake COVID tests at Haridwar Kumbh Mela matter: SIT constituted to probe the matter is now investigating the role of officers connected to the Mela administration. An additional charge under IPC Sec 467 (Forgery of valuable security, will, etc) added in the FIR. #Uttarakhand

— ANI (@ANI) July 2, 2021

10:58 AM, 02-Jul-2021

जुलाई में 12 करोड़ वैक्सीन होंगी उपलब्ध- पीयूष गोयल
राहुल गांधी के जबाव पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जुलाई में कोरोना वैक्सीन की 12 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी और ये निजी अस्पतालों की आपूर्ति से अलग हैं। राज्योंको 15 दिन पहले ही आपूर्ति की सूचना दी जा चुकी है। बता दें कि राहुल गांधी ने सवाल किया था कि जुलाई आ गया लेकिन वैक्सीन नहीं आईं।

 

12 cr vaccine doses will be available in July – separate from supply to pvt hospitals. States have been informed about supply 15 days back. Rahul Gandhi should understand that petty politics, instead of seriousness, is not right in the fight against COVID: Union Min Piyush Goyal pic.twitter.com/VnCfktzogm

— ANI (@ANI) July 2, 2021

10:35 AM, 02-Jul-2021

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.01 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी है।

10:13 AM, 02-Jul-2021

असम: ब्लैक फंगस से डिब्रूगढ़ में हुई एक मरीज की मौत
असम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। जो मरीज लखीमपुर से आए, उनमें कोविड के लक्षण थे। हमने उनका ब्लैक फंगस का टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

Assam | Man dies of Black fungus in Dibrugarh

Patient who came from Lakhimpur had post-COVID symptoms. We got him tested for black fungus & report came positive. He succumbed to the disease 2 days after a 6-hr-long successful op: Dr Sanjiv Kakati, Assam Medical College Principal pic.twitter.com/g9cHTGUjX8

— ANI (@ANI) July 2, 2021

09:54 AM, 02-Jul-2021

कोरोना: बीते 24 घंटे में 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ।

 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/CAGkj8XVHM

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021

09:33 AM, 02-Jul-2021

कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 46617 नए मामले
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46617 दैनिक मामले सामने आए और इसी बीच 853 मरीजों की मौत हो गई। इसी बीच 59,384 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और अपने घर वापस लौटे हैं।

 

India reports 46,617 new #COVID19 cases, 59,384 recoveries, and 853 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.

Total cases: 3,04,58,251
Total recoveries: 2,95,48,302
Active cases: 5,09,637
Death toll: 4,00,312

Total Vaccination: 34,00,76,232 pic.twitter.com/M8bYPkUM9N

— ANI (@ANI) July 2, 2021

09:15 AM, 02-Jul-2021

बीते 24 घंटे में 18,80,026 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 18,80,026 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है और अबतक 41,42,51,520 लोगों का टेस्ट हो चुका है।

 

41,42,51,520 samples tested for #COVID19 up to 1st July 2021. Of these, 18,80,026 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/J9J7lTdK0e

— ANI (@ANI) July 2, 2021

09:04 AM, 02-Jul-2021

उत्तराखंड: कोरोना की वजह से कावड़ यात्रा रद्द
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

 

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है: उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021

08:32 AM, 02-Jul-2021

केरल से कर्नाटक आने वाले यात्रियों को साथ लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट
केरल से कर्नाटक आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी है, ये रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले की होगी। ट्रेन, बस, हवाई यात्रा से कर्नाट आने वाले लोगों पर ये लागू होता है। हालांकि जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है, उन्हें निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है।

 

Negative RT-PCR certificate not older than 72 hrs to be compulsorily produced by passengers coming to Karnataka by flight, bus,train,taxi. Also applicable for all flights from Kerala to Karnataka: Govt of Karnataka takes special surveillance measures for people coming from Kerala pic.twitter.com/viV8u0TSSq

— ANI (@ANI) July 1, 2021

08:21 AM, 02-Jul-2021

मध्यप्रदेश: शहडोल में 100 फीसदी टीकाकरण
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जमुई गांव में सभी लोगों का 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है। शहडोल के डीसी ने बताया, “जमुई गांव में 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है। इसके साथ-साथ जिले की छह और ग्राम पंचायते हैं जहां 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है।”

 

मध्य प्रदेश: शहडोल ज़िले के जमुई गांव में सभी लोगों का 100% टीकाकरण हो गया है।

शहडोल के DC ने बताया, “जमुई गांव में 100% टीकाकरण हो गया है। इसके साथ-साथ ज़िले की 6 और ग्राम पंचायते हैं जहां 100% टीकाकरण हो गया है।” pic.twitter.com/nwlNFd7nTf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021

07:57 AM, 02-Jul-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 278 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,770 है जिसमें 4,132 सक्रिय मामले, 16,545 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 93 मौतें शामिल हैं।

 

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,770 है जिसमें 4,132 सक्रिय मामले, 16,545 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 93 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/ShW2UwHC6K

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021

07:37 AM, 02-Jul-2021

मुंबई: बीएमसी के सीमित केंद्रों पर तीन घंटे के लिए वैक्सीनेशन होगा
मुंबई में आज बीएमसी के सीमित केंद्रों पर तीन घंंटे के लिए ही वैक्सीनेशन होगा। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। इस दौरान दूसरी खुराक लेने वाले लोगों को कोवाक्सिन और 45+ से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविशील्ड दी जाएगी।

 

Maharashtra: BMC says COVID vaccination will take place only for 3 hours (2pm-5pm) at a limited number of its centres in Mumbai today

Covaxin will be given only for second dose & Covishield to only people above 45 years of age, it says.

— ANI (@ANI) July 2, 2021

07:14 AM, 02-Jul-2021

Coronavirus Live: केंद्र ने इन छह राज्यों में भेजी टीम, कोविड के बढ़ते मामलों और नियंत्रण की करेगी जांच

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि दैनिक मामलों में बढ़त काफी मामूली है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये बढ़ोतरी चिंताजनक हो सकती है। कोरोना की दूसरी लहर अब भले ही घटने लगी हो लेकिन तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए लेकिन कई राज्यों से अब वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में वैक्सीनेशन अभियान को रोकना पड़ रहा है। अगर टीकाकरण प्रक्रिया में कमी आई, तो तीसरी लहर का डर ज्यादा बन सकता है। क्योंकि स्वास्थ्य जानकार टीकाकऱण को बढ़ाने का सुझाव दे रहे हैं। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई थी और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा था। 



[ad_2]

Related posts

जम्मू में हाई अलर्ट: सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले की योजना, खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट

News Blast

HBSE 12th Result 2021 Live Updates: 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, 2 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे इंतजार

Admin

त्योहारों में अब बेफ्रिक होकर कीजिए सफर, यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने बनाया ये खास प्लान

News Blast

टिप्पणी दें