May 20, 2024 : 11:29 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

सैमसंग गैलेक्सी A22 फोन लॉन्च:डिस्प्ले शानदार क्वालिटी का मिलेगा, गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस बढ़ेगा; डेप्थ सेंसर की मदद से रात में बेहतरीन फोटो आएगी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • The Display Is Of Great Quality, The Gaming And Video Experience Will Increase; With The Help Of Depth Sensor, You Will Get The Best Photo At Night

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च में लॉन्च हो चुका है। कुछ ही दिन पहले से ही यह फोन सैमसंग स्टोर में मिलने लगे थे। अब कंपनी ने इसे ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है साथ ही15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 की भारत में कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 18,499 रुपये तय की गई है। यह फोन ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में आता है।

गैलेक्सी M32 से 3500 रुपए महंगा

सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन की भारतीय कीमत गैलेक्सी M32 की 14,999 रूपए से 3500 रुपए महंगी है। दोनों फोन की तुलना करें तो गैलेक्सी A22 के कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी और रियर कैमरों में मेगापिक्सल को बढ़ाया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन को यूरोप तीन वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज शामिल हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A22 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले
इसमें 6.4 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सेल) का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB की रैम मौजूद होगी।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज
फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
फोन की बैटरी 6,000 mAh की है, जिसके साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा इससे 4G नेटवर्क पर 38 घंटे तक का टॉक-टाइम मिलेगा।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। फोन में भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन एन्ड्रॉइड 11 आधारित One UI 3.1 कोर पर काम करता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आईफोन से एपल की कमाई:आईफोन 12 प्रो बनाने का खर्च 30 हजार रुपए, लेकिन 74 हजार में बेचती है कंपनी; प्रोडक्शन की लागत से 59% तक ज्यादा

News Blast

वीकली डिस्क्राइबर: देश में 14 डेटिंग ऐप्स के साथ कुल 43 ऐप्स बैन, वनप्लस 7 सीरीज में आया नया अपडेट; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट

Admin

भास्कर एक्सप्लेनर: चीन से सीमा पर तनाव के बाद बैन पबजी अब बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नाम से लौटा; प्री-रजिस्ट्रेशन आज से, जानिए सब कुछ

Admin

टिप्पणी दें