May 15, 2024 : 8:01 AM
Breaking News
MP UP ,CG

जंगल में बाघ खा रहा घास, देखिए VIDEO:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में हरी घास चरते नजर आया बाघ, विशेषज्ञ बोले- डाइजेशन सुधारने के लिए ऐसा करता है

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Tiger Was Seen Grazing Green Grass In STR, Video Went Viral, Expert Said Tiger Eats Grass To Improve Digestion

होशंगाबाद3 घंटे पहले

टाइगर को जंगल में शिकार करते हुए आपने देखा होगा, लेकिन हरी घास खाते बहुत कम लोगों ने देखा होगा। होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में एक बाघ हरी घास खाते नजर आया है। इस नजारे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सुरक्षाकर्मियों ने कैमरे में कैद कर लिया। आपको यह अटपटा लग रहा होगा, मगर विशेषज्ञों का कहना है कि टाइगर डाइजेशन (पाचन तंत्र) को सुधारने के लिए कभी-कभी घास खाता है। वह घास का रस भी चूसता है। हरी घास बाघ के पेट को साफ करने में मदद करती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
बाघ के जंगल में हरी घास खाने का वीडियाे और फोटो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ हरी घास खाते और उसका रस चूसता नजर आ रहा है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घास खाता बाघ।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घास खाता बाघ।

पाचन तंत्र ठीक करने हरी घास खाता है बाघ

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ हिंसक प्रवृत्ति का होता है। पाचन तंत्र (डाइजेशन) सुधारने बाघ दवाई के रूप में हरी घास खाता, चूसता है। बाघ के अलावा भी कई अन्य मांसाहारी जीव भी पेट साफ करने कभी-कभी इसी प्रकार का प्रयोग करते हैं।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दोहरी खुशी:चार स्वस्थ शावकों के जन्म के साथ बढ़ा कुनबा, शावकों को वनमंत्री ने कैमरे में किया कैद

खबरें और भी हैं…

Related posts

फ्लाई ओवर निर्माण की बाधाएँ मानसून के बाद हटेंगी 3 माह बाद अलग किए जाएँगे करीब 200 अतिक्रमण

News Blast

MP में दो दिन में एक्टिव होगा मानसून:बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से 8 जुलाई को जबलपुर में बारिश की संभावना, मालवा-निमाड़ को 10 से 11 जुलाई तक इंतजार

News Blast

12 लाख 72 हजार कीमत का 12 क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा

News Blast

टिप्पणी दें