May 20, 2024 : 1:58 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट:दूसरी लहर के पीक के मुकाबले नए केस 91% कम हुए, रिकवरी रेट 96.9% पर पहुंचा

  • Hindi News
  • National
  • New Cases Decreased By 91% Compared To The Peak Of The Second Wave, The Recovery Rate Reached 96.9%

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अब देश में 111 जिले ही ऐसे हैं, जहां रोज 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।  - Dainik Bhaskar

अब देश में 111 जिले ही ऐसे हैं, जहां रोज 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 

देश में कोरोना वायरस के मामले दूसरी लहर के पीक से 91% नीचे आ चुकी है। पिछले कुछ हफ्तों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। कई जिलों में संक्रमण तेजी से कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कोरोना की हालात पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट 96.9% हो चुका है।

उन्होंने बताया कि जिन जिलों में रोज 100 से ज्यादा नए केस आ रहे थे, 4 मई को ​ऐसे जिले 531 थे। अब इनकी संख्या 2 जून को घटकर 262 रह गई। अब 111 जिले ही ऐसे हैं, जहां रोज 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

जून में वैक्सीन के 10 करोड़ से ज्यादा डोज लगे
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में देश में कुल 8.99 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए थे। मई में 6.1 करोड़ डोज और जून में अब तक 10.75 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइंस के बाद से रोज औसतन 57.68 लाख डोज लगाए जा रहे हैं। 1 मई से 24 जून तक ग्रामीण इलाकों में 56% और शहरी क्षेत्रों में 44% डोज लगाए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

LAC पर मोर्चाबंदी बढ़ाई गई:चीन पीछे हटने की बजाय युद्धाभ्यास कर रहा, इसलिए भारत ने यहां 2 लाख जवान तैनात किए; यह 1962 की जंग के बाद सबसे ज्यादा

News Blast

पत्रकार तरुण को मिलेगा न्याय, पोस्टमार्टम करेगा मेडिकल बोर्ड

News Blast

20 साल पहले जब 90 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबे थे बिग बी, तब इसी शो ने की थी उन्हें उबारने में बड़ी मदद

News Blast

टिप्पणी दें