May 8, 2024 : 2:21 AM
Breaking News
राज्य

आतंकियों के निशाने पर पुलिस: अवंतीपोरा में पूर्व एसपीओ के घर घुसकर बरसाईं गोलियां, पति-पत्नी और बेटी की मौत

[ad_1]

{“_id”:”60d8bcd5ccf78f55b26c03c1″,”slug”:”terrorist-attack-after-entering-the-house-of-former-spo-in-awantipora-terrorists-fired-bullets-died-on-the-spot”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0906u0924u0902u0915u093fu092fu094bu0902 u0915u0947 u0928u093fu0936u093eu0928u0947 u092au0930 u092au0941u0932u093fu0938: u0905u0935u0902u0924u0940u092au094bu0930u093e u092eu0947u0902 u092au0942u0930u094du0935 u090fu0938u092au0940u0913 u0915u0947 u0918u0930 u0918u0941u0938u0915u0930 u092cu0930u0938u093eu0908u0902 u0917u094bu0932u093fu092fu093eu0902, u092au0924u093f-u092au0924u094du0928u0940 u0914u0930 u092cu0947u091fu0940 u0915u0940 u092eu094cu0924″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Mon, 28 Jun 2021 12:18 AM IST

सार
रविवार शाम के समय आतंकियों ने उनके घर में घुसकर फायरिंग कर दी। जिसमें पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है।

पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या

पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या
– फोटो : ANI

epaperपढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के हरिपरिगाम इलाके में आतंकियों ने पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई।  इस हमले में उनकी बेटी और पत्नी को भी गोली लगी थी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पत्नी की देर रात और बेटी की सोमवार सुबह मौत हो गई। पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बता दें कि रविवार शाम के समय आतंकियों ने घर में घुसकर अचानक फायरिंग कर दी जिसमें पूर्व एसपीओ की मौके पर मौत हो गई। उनके परिवार के अन्य दो सदस्य बुरी तरह से हमले में घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू एयरपोर्ट ड्रोन हमला: पढ़िए इस घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, सामने आई यह सच्चाई

इससे पहले 27 जून को श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हमले के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

बरबरशाह इलाके में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नफरी पर ग्रेनेड दागा था लेकिन निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड उनसे थोड़ी दूर सड़क पर गिरकर फटा। विस्फोट के कारण चार स्थानीय लोग घायल हो गए थे। इनमें एक महिला भी है। स्थानीय लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए एसपी ईस्ट तनुश्री ने बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

सीआईडी इंस्पेक्टर की भी हो चुकी है हत्याइससे पहले श्रीनगर में आतंकवादियों ने बीते मंगलवार को सीआईडी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नौगाम इलाके में हुई। नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उनके घर के पास 3 गोलियां मारी थीं। हमले के वक्त परवेज नमाज अदा कर घर लौट रहे थे।

भारतीय सेना की ओर से आतंकियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इससे उनमें बेचैनी बढ़ गई है और वे बौखलाहट में हमलों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही सेना की गोलियों का शिकार भी हो रहे हैं। 

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के हरिपरिगाम इलाके में आतंकियों ने पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई।  इस हमले में उनकी बेटी और पत्नी को भी गोली लगी थी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पत्नी की देर रात और बेटी की सोमवार सुबह मौत हो गई। पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बता दें कि रविवार शाम के समय आतंकियों ने घर में घुसकर अचानक फायरिंग कर दी जिसमें पूर्व एसपीओ की मौके पर मौत हो गई। उनके परिवार के अन्य दो सदस्य बुरी तरह से हमले में घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू एयरपोर्ट ड्रोन हमला: पढ़िए इस घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, सामने आई यह सच्चाई

इससे पहले 27 जून को श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हमले के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

बरबरशाह इलाके में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नफरी पर ग्रेनेड दागा था लेकिन निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड उनसे थोड़ी दूर सड़क पर गिरकर फटा। विस्फोट के कारण चार स्थानीय लोग घायल हो गए थे। इनमें एक महिला भी है। स्थानीय लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए एसपी ईस्ट तनुश्री ने बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

सीआईडी इंस्पेक्टर की भी हो चुकी है हत्या

इससे पहले श्रीनगर में आतंकवादियों ने बीते मंगलवार को सीआईडी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नौगाम इलाके में हुई। नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उनके घर के पास 3 गोलियां मारी थीं। हमले के वक्त परवेज नमाज अदा कर घर लौट रहे थे।

भारतीय सेना की ओर से आतंकियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इससे उनमें बेचैनी बढ़ गई है और वे बौखलाहट में हमलों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही सेना की गोलियों का शिकार भी हो रहे हैं। 

[ad_2]

Related posts

काशी और मथुरा के सत्य के सामने समर्पण कर मुस्लिम समाज भविष्य के लिये सदभाव की नींव रखे

News Blast

Coronavirus vaccine: ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण के परीक्षण की तैयारी में जुटा एम्स, मंजूरी के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव

News Blast

अमेरिका में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा की आशंका, ट्रंप के घर और व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाई

News Blast

टिप्पणी दें