May 21, 2024 : 7:05 PM
Breaking News
खेल

3 साल में दूसरी बार टूटा युवराज का रिकॉर्ड:एक ओवर में 6 छक्के लगाकर 362.50 की स्ट्राइक रेट से बनाई थी फिफ्टी, ऑस्ट्रिया के बाद रोमानियाई क्रिकेटर ने रिकॉर्ड तोड़ा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Yuvraj Singh T20 World 6 Sixes Record Break By Ramesh Satheesan Romania & Mirza Ahsan Austria Yuvraj Singh News Updates

सोफिया, बुल्गारिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिकेट की दुनिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। साथ ही 362.50 की स्ट्राइक रेट से फिफ्टी भी लगाई थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जो पिछले 3 साल में दो बार टूटा है। इस बार रोमानिया के क्रिकेटर रमेश सतीसन ने तोड़ा। उन्होंने शनिवार को सर्बिया के खिलाफ 373.33 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया और टीम को जिताया है।

युवी का रिकॉर्ड सबसे पहले 31 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान ने तोड़ा था। तब उन्होंने लक्जमबर्ग के खिलाफ 364.28 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए थे। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 50+ रन बनाने के मामले में सतीसन टॉप पर पहुंच गए हैं। मिर्जा दूसरे और युवराज तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

रमेश ने 15 बॉल पर 56 रन जड़े
बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में टी-20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शनिवार को एक मैच में सर्बिया ने पहले 7 विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में रोमानिया की टीम ने बिना विकेट गंवाए 5.4 ओवर में 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए तरनजीत सिंह ने 19 बॉल पर 57 और रमेश सतीसन ने 15 बॉल पर 56 रन की नाबाद पारी खेली। तरनजीत का स्ट्राइक रेट 300 का रहा।

युवराज का 12 बॉल पर फिफ्टी का रिकॉर्ड अब भी अटूट
हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने 19 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था। युवी ने 12 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। यह रिकॉर्ड अब तक अटूट है। इस मैच में युवराज ने 16 बॉल पर 56 रन बनाए थे। इस दौरान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे। युवी ने मैच में कुल 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आईपीएल में तेवतिया की पारी पर सहवाग बोले-राजस्थान के लिए तेवतिया प्राण हैं; पठान ने कहा- युवा खिलाड़ी गेम जिताते हैं, तो अच्छा लगता है

News Blast

2028 गेम्स को लेकर खेल मंत्री रिजिजू बोले- भारत टॉप-10 में आएगा, यह बात ऐसे ही नहीं बोल रहा, हमारी तैयारी शुरू

News Blast

जयपुर में 350 करोड़ रुपए की लागत से 100 एकड़ में बनेगा स्टेडियम, 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच; डिजाइन भी तय हुआ

News Blast

टिप्पणी दें