May 19, 2024 : 6:53 PM
Breaking News
MP UP ,CG

मुरैना में नकली दूध की फैक्टरी पकड़ाई, VIDEO:रिफाइंड, पामोलीन ऑयल, केमिकल और हाइड्रोजन पैराक्साइड मिलाकर तैयार करते थे सिंथेटिक दूध, 3 हजार लीटर जब्त

मुरैना26 मिनट पहले

मुरैना में रेत माफिया और शराब माफिया के बाद अब दूध माफिया पकड़ा गया। पुलिस ने रविवार को शहर में केमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। यहां हाइड्रोजन पैराक्साइड, रिफाइंड पामोलीन ऑयल, आरएम केमिकल और रिफाइंड मिलाकर नकली दूध तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री पकड़ी है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गोदाम में संचालित यह फैक्टरी रामसहाय शर्मा निवासी पिडावाली की है। रामसहाय के यहां पहले भी पुलिस ने छापा मारकर केमिकल मिलाकर दूध बनाते पकड़ा है। प्रदेश में मिलावट को लेकर भले ही बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर जगह-जगह कार्रवाई हुई है। लेकिन कार्रवाई बंद होते ही एक बार फिर नकली दूध के कारोबारियों ने अपनी जड़ें मजबूत कर ली हैं।

नकली दूध बनाने का ये सामान मिला
पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संचालित अवैध फैक्टरी पर रविवार दोपहर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान गोदाम में मिलावटी दूध बनाने के 12 ड्रम केमिकल, 12 नीली कैन, हाइड्रोजन पैराक्साइड, 32 लीटर रिफाइंड पामोलीन ऑयल​, 26 लीटर आरएम केमिकल, 16 लीटर न्यूट्रिलिव गोल्ड रिफाइंड पामोलीन ऑयल और 15 लीटर पैक टिन भी जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी की, उस दौरान फैक्ट्री में दो से तीन लोग थे। पुलिस को देख वे भाग निकले। इसके बाद संचालक को हिरासत में ले लिया गया।

फैक्टरी से जब्त नकली दूध बनाने का सामान।

फैक्टरी से जब्त नकली दूध बनाने का सामान।

दो साल पहले भी हुई थी कार्रवाई
डेयरी संचालक रामसहाय पर करीब दो साल पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन उस वक्त रामसहाय के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके बाद भी रामसहाय जहर बेचने का कारोबार धड़ल्ले से करता रहा। बताया जाता है कि नकली दूध बनाने का कारोबार कई दिनों से संचालित था। लेकिन पुलिस की नजरों से बचकर रामसहाय पूरे ग्वालियर में नकली दूध की सप्लाई करता था।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव; प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

News Blast

मुख्यमंत्री की मंत्रियों को नसीहत:शिवराज ने कहा- तबादलों में बरतें पारदर्शिता, महीने में दो बार अपने क्षेत्र का दौरा करें मंत्री

News Blast

शिवराज से रक्षाबंधन पर उपहार में वेतन वृद्धि मांगी, लिखा- प्यारे भैया! अपने जीजाजी को वेतन वृद्धि का उपहार दे दें, इसे लड़ाई न समझना

News Blast

टिप्पणी दें