May 8, 2024 : 8:26 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में:पिछले 24 घंटे में 3.68 लाख मामले, 7,526 की मौत; ब्रिटेन में 140 दिन बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार के पार

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

वॉशिंगटन/लंदन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुनियाभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। शनिवार को दुनिया में 3 लाख 68 हजार 541 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3 लाख 13 हजार 989 लोगों ने कोरोना को मात दी। हालांकि, बीते दिन 7,526 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।

इस बीच ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर तेज होती जा रही है। यहां शनिवार को 18,270 संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 1961 लोग ठीक हुए और 23 लोगों की जान गई। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 6 फरवरी को 18,153 मामले सामने आए थे।

भारत में ट्रेंड के हिसाब से तीसरी लहर का खतरा कम
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने टीकाकरण के लिहाज से अहम पड़ाव पार कर लिया है। देश के 25.98 करोड़ (20.95%) लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 5.52 करोड़ (4.45%) को दोनों डोज लग चुकी हैं। अब संक्रमण की अगली लहर आने से पहले 70% आबादी को टीके की कम से कम एक डोज जरूरी है। हालांकि, देश के अलग-अलग महामारी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि तीसरी लहर अक्टूबर तक आ सकती है।

चीन ने कोरोना से जुड़ा डेटा आर्काइव से हटाया
कोरोना वायरस जानवर से आया या चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से यह लीक हुआ। इस पर पिछले कुछ महीनों में ढेर सारी रिसर्च रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। ज्यादातर रिपोर्ट्स में कोरोना वायरस पर दिए गए चीन के डेटा पर सवाल उठाया गया है। शनिवार को एक नई रिसर्च रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चीन में वायरस से जुड़े शुरुआती डेटा पर सवाल खड़े किए गए हैं।

ANI के मुताबिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वुहान में शुरुआती तौर पर सामने आए कोरोना मरीजों का डेटा गायब कर दिया गया है। पहले इस डेटा को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता था, लेकिन अब इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। ये खुलासा अमेरिका के सिएटल के फ्रेड हचिंसन कैंसर रिसर्च सेंटर में वायरोलॉजिस्ट जेसी ब्लूम ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

अब तक 18.15 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 18.15 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 39.32 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.60 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.15 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.14 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 80,670 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 34,490,134 619,343 28,912,906
भारत 30,233,183 395,780 29,251,029
ब्राजील 18,386,894 512,819 16,582,053
फ्रांस 5,768,443 110,951 5,601,802
रूस 5,430,753 132,683 4,943,986
तुर्की 5,404,144 49,524 5,269,294
ब्रिटेन 4,717,811 128,089 4,314,125
अर्जेंटीना 4,393,142 92,317 4,010,346
इटली 4,257,289 127,458 4,072,099
कोलंबिया 4,126,340 104,014 3,829,487

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

Related posts

जर्मन नेवी प्रमुख को भारत में दिए बयान के कारण देना पड़ा इस्तीफ़ा

News Blast

चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट के लालच में नेपाल घाटे के समझौते कर रहा, जबकि नेपाल में इसका पूरा होना असंभव

News Blast

फ्रांस में हालात बिगड़े- एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 3.06 करोड़ संक्रमित

News Blast

टिप्पणी दें