May 19, 2024 : 4:34 AM
Breaking News
बिज़नेस

हफ्ते की तैयारी: शेयर बाजार में तीसरी लहर की टेंशन से बिकवाली की आशंका, निवेशकों के लिए अहम हैं ये 5 इवेंट्स

[ad_1]

Hindi NewsBusinessShare Market Week Ahead: Here Are 5 Key Factors That Will Keep Traders Busy Next Week

मुंबई19 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 580 पॉइंट चढ़कर 52,925 पर पहुंच गया है। इसी तरह निफ्टी भी 177 पॉइंट ऊपर 15,860 पर बंद हुआ। यानी हफ्तेभर में दोनों इंडेक्स 1.10% की बढ़त दर्ज की गई।

निवेशकों को 5 कारोबारी दिनों में सबसे अच्छा रिटर्न IT और बैंकिंग शेयरों से मिला। निफ्टी IT इंडेक्स 2.69% चढ़ा है। इसी तरह निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.33% चढ़कर 35,364 पर पहुंच गया है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर बाजार अब तक के सबसे ऊंचे लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह पटरी पर लौटती आर्थिक रिकवरी है। क्योंकि सरकार लॉकडाउन में पाबंदियों को ढील दे रही है। साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी गति पकड़ रही है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर कर सकती है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने और क्वालिटी शेयरों में सलाह की राय होगी।

तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते शेयर बाजार में 5 बड़े इवेंट्स के बारे में…

कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन: सरकार के कोविन प्लेटफॉर्म डेटा के मुताबिक इस हफ्ते सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया गया, जो 25 जून तक करीब 3.98 करोड़ डोज का रहा। इससे पहले 3-9 अप्रैल के दौरान 2.47 करोड़ डोज लगे थे। देश में शनिवार को 49,823 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 57,833 लोगों ने कोरोना को मात दी, लेकिन 1258 लोगों की मौत हो गई।

बाजार में दो शेयरों की लिस्टिंग: एक्सचेंज पर 28 जून को डोडला डेयरी और किम्स हॉस्पिटल्स के शेयर लिस्ट होंगे। दोनों का IPO 16 से 18 जून के दौरान खुले थे। डोडला डेयरी की बात करें तो कंपनी ने पब्लिक ऑफरिंग से 520.17 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया और यह 45.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसी तरह किम्स हॉस्पिटल्स का IPO 3.86 गुना भरा था। कंपनी ने IPO के जरिए 2,144 करोड़ रुपए जुटाए।

जून ऑटो बिक्री के आंकड़े: इस हफ्ते ऑटो सेक्टर के शेयर फोकस में रहेंगे। क्योंकि 1 जुलाई को जून में ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी होंगे। इससे पहले मई आंकड़े निराशाजनक रहे थे।

घरेलू आर्थिक आंकड़े: 1 जुलाई को ही निक्केई मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़े आएंगे। इसमें जून PMI का डेटा आएगा। मई मेंं यह घटकर 50.8 पर रहा, जो अप्रैल में 55.5 पर था।

विदेशी निवेशकों का सेंटीमेंट: बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII’s) ने शेयरों की बिकवाली की। डिपॉजिटरीज आंकड़ों के मुताबिक FII ने 2,685.9 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII’s) ने 4,729.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जून माह के आंकड़ों के मुताबिक FII ने 3,162.86 करोड़ रुपए और DII ने 2,436.20 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

निफ्टी-50 में एंट्री के दो दावेदार:मार्केट कैपिटलाइजेशन में दमानी की डीमार्ट आगे, FO का हिस्सा होने से इंफो एज का चांस ज्यादा

News Blast

घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं एसबीआई का इंस्टा बचत खाता, सिर्फ पैन और आधार की जानकारी देनी होगी

News Blast

काम की बात: ITR फाइल करते समय नहीं देनी होगी हाल ही में खरीदी गई प्रॉपर्टी की जानकारी, जानें इससे जुड़े नियम

Admin

टिप्पणी दें