May 15, 2024 : 5:31 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में डॉक्टर और ट्यूटर की प्रेम कहानी का मामला:पोते की मौत के 5 दिन बाद दादा ने भी दम तोड़ा, परिजन बोले- बीमारी से मौत; पुलिस मान रही संदिग्ध

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Grandfather’s Suspicious Death After Grandson’s Mysterious Death, Late Night Grandfather’s Death, Police Are Suspecting

इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
5 दिन के अंदर डॉक्टर के बेटे यशवंत और पिता मांगीलाल की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

5 दिन के अंदर डॉक्टर के बेटे यशवंत और पिता मांगीलाल की मौत हो गई।

इंदौर में डॉक्टर जितेंद्र कुमार पंडोरिया और ट्यूटर की प्रेम कहानी सामने आने के बाद परिवार में 5 दिन में दूसरी मौत हुई है। शनिवार की देर रात डॉक्टर जितेंद्र के पिता डॉक्टर मांगीलाल की मौत हो गई। परिजन मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं। पुलिस मौत की वजह संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। इसके पहले मंगलवार को मांगीलाल के पोते यशवंत की गोली लगने से मौत हुई थी।

सूत्रों की माने तो कि उन्होंने भी आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि अभी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि मांगीलाल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिंग रोड स्थित शकुंतला अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से ग्रेटर कैलाश और उसके बाद एमवाय अस्पताल रेफर किया था, लेकिन मांगीलाल पंडोरिया ने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले को संदेह की नजर से देख रही है।

डॉक्टर जितेंद्र और ट्यूटर की शादी में हंगामा हुआ था।

डॉक्टर जितेंद्र और ट्यूटर की शादी में हंगामा हुआ था।

बता दें कि 19 जून को कम्पेल निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार पंडोरिया अपनी उम्र से 15 साल छोटी और अपने बेटे की ट्यूटर लक्ष्मी प्रिया से दूसरी शादी रचाने में विफल रहे थे। उनकी पहली पत्नी और परिजनों ने शादी में हंगामा कर दिया था और मारपीट की थी। इसके बाद मंगलवार को बेटे यशवंत (17) की गोली लगने से मौत हो गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ. जितेंद्र ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। पहले सुसाइड की बात कही गई थी।

बेटे की ट्यूटर से शादी के मामले में नया मोड़:इंदौर के लड़की के दीवाने डॉक्टर ने अपने बेटे से कहा था- तू लंका भेदी है; इसी टेंशन में लड़के ने खुद को गोली मार ली

पत्नी कांता जब मायके जाती तो वह टीचर को घर ले आता था

हेड क्वार्टर डीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि अभी जितेंद्र के बेटे यशवंत की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। जितेंद्र भंवरकुआं इलाके के निजी अस्पताल में दो दिन से भर्ती था। शनिवार शाम को ही उसकी छुट्टी हुई है। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। परिजन के बयानों से पता चला है कि यशवंत को जब ट्यूशन टीचर पढ़ाने आती थी तो पिता उसके साथ कमरे में रहता था। डॉक्टर जितेंद्र पिंडोरिया के घर से पुलिस ने शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त की है। फुटेज से पता चला जितेंद्र की पत्नी कांता जब मायके जाती तो वह टीचर को घर ले आता था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पहाड़ाें से घिरे जामली तालाब काे बनाएं मिनी पर्यटन स्थल, वाॅकिंग ट्रैक, बाेटिंग जैसी सुविधा शुरू हाे

News Blast

Baba Srikashi Vishwanath was given turmeric, Mangal song with cold, paan and dry fruits were offered at the Mahanta residence. | महंत आवास पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को लगा हल्दी, मंगल गीत के साथ ठंडई, पान और मेवे का भोग अर्पित किया गया

Admin

MP में ट्रांसफर पॉलिसी जारी:1 से 31 जुलाई तक होंगे तबादले; पहले अनुसूचित क्षेत्रों के खाली पद भरे जाएंगे, कोरोना से गंभीर बीमार होने वालों को प्राथमिकता

News Blast

टिप्पणी दें