May 10, 2024 : 10:50 AM
Breaking News
MP UP ,CG

‘लुटेरी’ बैंकर स्वीटी के साथ था पति का ‘आशीष’:इंदौर में SBI से 12 करोड़ की ठगी करने वाली मैनेजर की मां ने CBI से कहा- लोकेशन मिलेगी तो आपको पहले बताएंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Father Used To Trade Flowers, Mother Said To CBI, If We Get Information, We Will Tell You First

इंदौर5 घंटे पहलेलेखक: हेमंत नागले

  • कॉपी लिंक
  • परिचित बोले- इतनी चालाक थी भरोसा नहीं होता

इंदौर SBI में धोखाधड़ी की आरोपी मैनेजर स्वीटी सुनेरिया और उसके पति आशीष सलूजा द्वारा 11.84 करोड़ रुपए ठगी मामले में CBI ने स्वीटी की मां और छोटी बहन निशा से पूछताछ की। परिवार का कहना है कि यदि हमें जानकारी मिलेगी, तो पहले पुलिस को बताएंगे। मामला सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ CBI में केस दर्ज किया गया है। दोनों फिलहाल फरार हैं।

मामले की जांच करने पहुंचे CBI के अधिकारियों को न स्वीटी मिली न ही आशीष का कोई सुराग मिला। उसकी मां से पूछताछ की तो उन्होंने कहा- जैसे ही उसकी लोकेशन मिलेगी तो आपको पहले बताएंगे, अभी वह कहां है, किस हाल में हैं। इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, उसके परिचित भी उसकी कारगुजारी से दंग हैं। उनका कहना है कि यकीन नहीं हो रहा है कि वह इतनी चालाक निकलेगी।

सोशल साइट पर आशीष से मिली थी स्वीटी
स्वीटी सुनेरिया अपने पिता की लाडली और बड़ी बेटी है। पिता रमेश चंद्र सुनेरिया बड़ा गणपति इलाके के पास बड़े फूलों का कारोबार करते थे। छोटी बहन भी इंदौर में ही रहती है। पिता शुगर के मरीज थे। स्वीटी और आशीष की पहचान सोशल साइट पर हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली। उनकी शादी को करीब आठ साल हो गए। दोनों इंदौर में ही रहने लगे। आशीष शेयर मार्केट में काम करता था।

आशीष के भी माता-पिता नहीं हैं
आशीष सलूजा दिल्ली का रहने वाला है। आशीष के भी माता-पिता नहीं हैं। उसने स्वीटी के साथ इंदौर में रहने का फैसला किया था। स्वीटी की पहली पोस्टिंग इंदौर के पलासिया स्थित स्टेट बैंक में हुई थी। परिवार का कहना है, आशीष के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। इस कारण उन्होंने पिता की मौत के बाद शादी कर दी थी। आशीष शेयर बाजार में रुपए लगाता था। इंदौर आने के बाद उसने काम जारी रखा।

परिचित को विश्वास नहीं कि स्वीटी फ्रॉड कर सकती है
ग्रेजुएशन के बाद स्वीटी ने बैंकिंग की एग्जाम दी थी। इसके बाद सिलेक्शन SBI में हो गया। परिचितों का कहना है, स्वीटी ऐसा काम नहीं कर सकती। दोनों बहनें पढ़ने में होशियार हैं। इलाके में भी कम ही बातचीत किया करती थीं। हमेशा से गुमसुम रहती थी। वह इतनी चालाक नहीं हैं कि इस तरह का कदम उठा लें।

खबरें और भी हैं…

Related posts

स्टाफ ने किया महिला का ऑपरेशन, हुई मौत:कानपुर के बर्रा में दो दुकानों में खोल लिया अस्पताल, मेडिकल स्टाफ करने लगा पथरी का ऑपरेशन, CMO ने कहा- मुझे कुछ पता नहीं

News Blast

तन्खा का कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट से इस्तीफा:राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने लीगल डिपार्टमेंट का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ा, बोले- नए लोगों को मौका मिलना चाहिए

News Blast

कानपुर में रोडवेज बस का ब्रेक फेल:सवारियों से भरी बस हाईवे किनारे सब्जी मंडी में घुसी, पहिए के नीचे आकर एक करोबारी की मौत, छह लोग घायल, ड्राइवर भाग निकला

News Blast

टिप्पणी दें