May 14, 2024 : 4:36 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में:​​​​​​​पिछले 24 घंटे में 4.04 लाख केस आए, 8,552 की मौत; ब्रिटेन में तेज हुई तीसरी लहर, लगातार तीसरे दिन 15 हजार से ज्यादा केस

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

वॉशिंगटन/लंदन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुनियाभर में शुक्रवार को 4 लाख 4 हजार 379 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3 लाख 41 हजार 829 लोगों ने कोरोना को मात दी। चिंता की बातद यह है कि मौतों के आंकड़े में कुछ खास गिरावट नहीं देखी जा रही। बीते दिन भी 8,552 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई।

इस बीच ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेज होती जा रही है। यहां पिछले 3 दिनों से रोजाना 15 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। बीते दिन यहां 15,296 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 18 की मौत हुई। इससे पहले बुधवार को 16,134 और गुरुवार को 16,703 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी।

डेल्टा वैरिएंट के केस एक हफ्ते में 46% तक बढ़े
ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले हफ्तेभर में 46% बढ़ गए हैं। PHE के मुताबिक, इस हफ्ते डेल्टा वैरिएंट के 35,204 मरीज मिले हैं। कुल 1,11,157 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, लंदन में 50 साल से अधिक उम्र के 83.1% लोगों ने दोनों टीके ले लिए हैं। अन्य क्षेत्रों में इस वर्ग के 90% लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं।

अमेरिका में मौतों पर स्टडी
पिछले महीने यानी मई में अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों में 99.2% लोग ऐसे थे, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में मई में 18 हजार लोगों की कोरोना से मौत हुई। इनमें से सिर्फ 150 लोग ऐसे थे, जिन्हें कोरोना टीके की दोनों डोज लगी थीं। बाकी लोगों को टीका नहीं लगा था।

इजराइल में मास्क अनिवार्य
इजराइल ने सार्वजनिक इनडोर जगहों पर मास्क की अनिवार्यता फिर से लागू कर दी है। यहां पिछले दिनों डेल्टा वैरिएंट की वजह से नए केस तेजी से बढ़े हैं। कोरोना रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के प्रमुख नचमन ऐश ने बताया कि मास्क को अनिवार्य किया गया है। इजरायल अपनी 85% वयस्क आबादी का टीकाकरण कर चुका है। ऐसे में वहां लोग संक्रमित तो हो रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर नहीं हो रही है।

कोरोना के 22 मरीज मिलते ही सिडनी में लॉकडाउन
ऑस्ट्रेलिया कोरोना जीरो की नीति अपना रहा है। यहां अभी सिर्फ 207 सक्रिय मरीज हैं। शुक्रवार को यहां कोरोना के 22 नए मरीज मिले। इसके बाद सिडनी में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया। इस लॉकडाउन का असर करीब 5 लाख लोगों पर पड़ेगा। शहर के चार इलाकों में विशेष सख्ती बरती जा रही है।

अब तक 18.11 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 18.11 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 39.24 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.57 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.14 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.14 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 80,514 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 34,482,672 619,152 28,897,460
भारत 30,183,143 394,524 29,193,085
ब्राजील 18,322,760 511,272 16,548,159
फ्रांस 5,766,315 110,939 5,596,744
रूस 5,409,088 132,064 4,929,639
तुर्की 5,398,878 49,473 5,261,892
ब्रिटेन 4,699,868 128,066 4,312,164
अर्जेंटीना 4,374,587 91,979 3,990,289
इटली 4,256,451 127,418 4,068,798
कोलंबिया 4,092,746 103,321 3,800,388

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

Related posts

रेल मंत्री राशिद का दावा- तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण के जवाब में टेस्ट करने के खिलाफ थे

News Blast

जबलपुर समाचार: सबक सिखाने के लिए दी जा रही न्यायालय उठने तक की सजा

News Blast

पीओके के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने इमरान से कहा- अपने भाई-बहनों की रक्षा करना आपकी ड्यूटी, सेना को भारत पर हमला करने का आदेश दें

News Blast

टिप्पणी दें