May 6, 2024 : 6:25 AM
Breaking News
करीयर

फीचर आर्टिकल: शिक्षा के क्षेत्र में वेदांतु की पहल : छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार की गारन्टी देगा वेदांतु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस

[ad_1]

Hindi NewsCareerVedantu’s Initiative In The Field Of Education: Vedantu Improvement Promise Will Guarantee Improvement In Academic Performance Of Students

8 मिनट पहले

कॉपी लिंक

ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में वेदान्तु देश में काफी लोकप्रिय है। वेदांतु न सिर्फ शिक्षा देता है ब‌ल्‍कि उस दिशा में भी मार्गदर्शन करता है जहां पर छात्र-छात्राएं एक उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वेदान्तु का मानना है की स्टूडेंट्स की तरक्की सिर्फ उनकी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है। वेदान्तु बच्चों को सिर्फ पढ़ाता नहीं है, बल्कि उनके परीक्षा परिणामों को बेहतर भी बनाता है। स्टूडेंट्स के रिपोर्ट कार्ड्स पर अक्सर ये लिखा जाता है कि वो और भी अच्छा कर सकते हैं, पर वेदांतु मानता है कि सही मार्गदर्शन के साथ हर स्टूडेंट निश्चित रूप से बेहतर कर सकता है। बच्चों की कोशिश को जीत में बदलने के लिए ही वेदान्तु ने अपनी नई पहल की घोषणा की है, जिसका नाम है “वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP)”।

वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP) उनके लिए लागू होगा जो वेदान्तु के लॉन्ग टर्म कोर्सेज के लिए अपना दाखिला लेंगे| लॉन्ग टर्म कोर्स की अवधि एक साल या उससे ज्यादा की होती है। इस प्रोग्राम में वो सभी बच्चे हिस्सा ले सकते हैं जो कक्षा छह से कक्षा बारह के बीच में पढ़ रहे हैं और साथ ही साथ JEE-Main और NEET-UG परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

वेदान्तु के पास बच्चों को लाइव ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए 500 से ज्यादा विशिष्ट शिक्षकों का एक नेटवर्क है| वेदान्तु से जुड़े शिक्षकों ने अपनी पढाई IIT तथा भारत के अन्य टॉप कॉलेजों से की है| इन शिक्षकों के पास आधुनिक तकनीक के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का अनुभव प्राप्त है| ऐसे अनुभव और योग्यतापूर्ण शिक्षकों की मदद से वेदान्तु से जुड़े छात्रों ने अब तक अपने स्कूल और JEE और NEET जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है|

वेदान्तु के साथ जुड़े हर बच्चे पर वेदान्तु का व्यक्तिगत ध्यान होता है| यह वेदान्तु की शिक्षा नीति का सबसे अहम् हिस्सा है| वेदान्तु और उसके कार्यक्रम छात्रों को केंद्र में रखकर इस तरह से बनाए गए हैं कि हर छात्र की समस्या को व्यक्तिगत तौर पर समझा जाए और उनकी क्षमता में सुधार जाया जाए| वेदान्तु हर छात्र को यह मौका देता है कि वो व्यक्तिगत रूप से क्लास या क्लास के बाद कोर्स से जुड़ी अपनी उलझनों को शिक्षकों के साथ दूर कर सके|

वेदांतु के को-फाउंडर और हेड ऑफ एकेडमिक्स आनंद प्रकाश कहते हैं कि, “एक छात्र जुनूनी ब्रांड के रूप में, वेदांतु प्रत्येक शिक्षार्थी की सफलता के लिए पूर्ण स्वामित्व और जवाबदेही की गारंटी के लिए सभी उपाय कर रहा है। हमारे मूल में छात्र ध्यान के साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी बच्चा अवास्तविक क्षमता से पीछे न रहे। हमारे पास प्रदान करने की विशेषज्ञता है प्रत्येक छात्र के लिए सुनिश्चित सीखने के परिणाम क्योंकि हम दृढ़ता से मानते हैं कि चीजों को सही तरीके से सीखना केवल आधा काम है; प्रगति ही आगे बढ़ने का असली तरीका है। हम अपने छात्र समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे ताकि उनकी सीखने की क्षमता को अधिकतम किया जा सके।”

वेदान्तु के लॉन्ग टर्म कोर्सेज शिक्षा और तकनीक के नवीनतम मिश्रण हैं| इस कोर्स में शामिल होने वाले छात्रों के पास अनगिनत लाइव क्लास की सुविधा होती है| एक कोर्स में छात्रों के लिए क्लास की रिकॉर्डिंग की उपलब्ध कराई गई है| इससे कोई भी छात्र अपने किसी पुरानी क्लास में कही गई बातों को दुबारा देखकर समझ सकते हैं|

वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP) के क्लासरूम सेशन को रोचक बनाने लिए मजेदार क्विज का आयोजन किया जाता है| क्लास के लिए ऐसे इंटरफ़ेस बनाए गए हैं जहां छात्र और शिक्षक न सिर्फ अपने सवाल-जवाब लिख सकते हैं, बल्कि उनसे जुड़ी तस्वीरें भी आपस में आदान-प्रदान कर सकते हैं| बच्चे कक्षा में कही गई बातों को आसानी से समझ सकें इसके लिए ऑनलाइन कक्षाओं में थ्री-डी चित्रों और ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया जाता है | टेस्ट और असाइनमेंट में भी डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल किया जाता है| वेदान्तु ऑनलाइन क्लास के अंतर्गत शिक्षक अपने छात्रों को ऑडियो-विडियो असाइनमेंट या टेस्ट भी भेजते हैं और फिर छात्र अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से उन टेस्टों का जवाब देते हैं|

वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP) में छात्रों का मूल्यांकन करने और उनकी प्रगति को बेहतर समझने के लिए एक प्रक्रिया बनाई है| इसके अंतर्गत अभिभावक अपने बच्चों का प्रदर्शन सिलसिलेवार ढंग से देख सकेंगे और उनकी कमजोरियों को जान सकेंगे| इससे बच्चों को और बेहतर बनाने के लिए उनके लिए आगे के कार्यक्रम बनाए जाएंगे| इसी को ध्यान में रखकर वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP) ने एक बेंचमार्क टेस्ट का निर्माण भी किया गया है| पहला बेंचमार्क टेस्ट छात्र के दाखिला लेने के 30 दिन के अन्दर किया जाता है जिससे छात्र के स्तर का पता चलता है| बेंचमार्क टेस्ट पूरे कोर्स के दौरान लिए जाते हैं, फिर कोर्स के अंत होने पर छात्र के प्रदर्शन में सुधार की गारंटी वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) की होती है|

वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP) की ऑनलाइन क्लासेस का फायदा लेने के लिए बहुत ज्यादा स्पीड वाली इन्टरनेट सेवा की आवश्यकता नहीं होगी और इसे स्मार्टफ़ोन पर भी देखा और सुना जा सकता है| तकनीक की सहायता से क्लासरूम में ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश की जाती है जो बच्चों के पिछले किसी भी अनुभव से अलग और बेहतर हो|

अभी हाल के दिनों में ऑनलाइन शिक्षा का महत्त्व और भी ज्यादा हो गया है| कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से जब कितने स्कूल पूरी तरह से बंद हो गए तो बच्चों ने अपने घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त की| पर यह भी देखने को मिला कि बच्चे एक कक्षा से दूसरी कक्षा में पास होकर चले तो गए पर उनको अपना पाठ्यक्रम पूरा करने का मौका नहीं मिला| पाठ्यक्रम को पूरा न कर पाने के कारण बच्चों की अगले साल की कक्षाओं में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है| प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों के साथ-साथ कोई अभिभावक भी यह नहीं चाहते कि बच्चे पढाई में पिछड़ जाए| इसलिए ऐसे समय में वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP), बच्चों और अभिभावकों के काफी काम आ सकती है|

ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में वेदान्तु को अपने अनुभव और सफलता के साथ-साथ बच्चों की क्षमताओं पर भी पूरा भरोसा है| वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रॉमिस (VIP) यह गांरंटी देगा कि अगर बच्चों के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ तो योजना की पूरी फीस वापस कर दी जाएगी| फीस वापस करने की एकमात्र शर्त यह होगी कि इस प्रोग्राम में सम्मिलित बच्चों को लाइव क्लासेस और टेस्ट में कम से कम 75 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज करानी होगी| बाकी सफलता की पूरी जिम्मेवारी वेदान्तु की होगी| बच्चों के अकादमिक परिणाम को बेहतर करने के सन्दर्भ में यह अपने आप में एक अनूठा कदम होगा क्योंकि और कोई संस्थान बच्चों की सफलता की ऐसी गारंटी नहीं देता|

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सरकारी नौकरी:ड्राफ्ट्समैन, फिटर समेत ‌विभिन्न 1388 पदों के लिए 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई, 4 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख

News Blast

CBSE इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021:स्टूडेंट्स को मोडरेशन नीति के आधार पर मिले मार्क्स की विस्तृत जानकारी दें स्कूल, सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दिए निर्देश

News Blast

लखनऊ के हजरतगंज में पांच मंजिला इमारत गिरी, पांच की मौत; 30-40 लोगों के दबे होने की आशंका

News Blast

टिप्पणी दें