May 15, 2024 : 8:22 PM
Breaking News
खेल

टोक्यो ओलिंपिक में भारत का दम:लवलिना बोरगोहेन बॉक्सिंग में मेडल की दावेदार, अखबार में मोहम्मद अली के बारे में पढ़कर जागी थी इस खेल में दिलचस्पी

  • Hindi News
  • Sports
  • Tokyo Olympic Lovlina Borgohain Is A Medal Contender In Boxing Was Interested In This Sport After Reading About Mohammad Ali

नई दिल्ली2 घंटे पहले

पहली बार 9 भारतीय बॉक्सर ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें असम की 23 साल की लवलिना बोरगोहेन भी शामिल हैं। लवलिना ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली असम की पहली महिला मुक्केबाज भी बनेंगी। पुरुषों में शिवा थापा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लेने वाली लवलिना मेडल जीतने की मजबूत दावेदार बताई जा रही हैं। भारतीय महिला मुक्केबाजों में अब तक सिर्फ एमसी मेरीकॉम ही ओलिंपिक मेडल जीत सकी हैं। लवलिना को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यह अवॉर्ड पाने वाली वह असम की छठी खिलाड़ी भी हैं।

ओलिंपिक मेडल हर कोई याद रखता है
लवलिना कहती हैं- नेशनल में अगर कोई गोल्ड मेडल जीतता है तो लोग भूल जाते हैं, लेकिन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर सब याद रखते हैं। मेरा लक्ष्य ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। अगर मैं बॉक्सिंग में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला सकूं तो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि अभी तक ओलिंपिक में बॉक्सिंग में किसी भारतीय ने गोल्ड नहीं जीता है। लवलीना बताती हैं, ‘हम तीन बहनें हैं। लोग यही कहते थे कि लड़कियां कुछ नहीं कर पाएंगी, लेकिन मेरी मां ममोनी बोरगोहेन हमेशा कहती हैं कि कुछ ऐसा करो, जिससे लोग आपको याद रखें।’

जुड़वां बहनों को देख किक बॉक्सिंग में आईंं
लवलिना ने अपनी जुड़वां बहनों लीचा और लीमा को देखकर किक बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था। लवलिना कहती हैं- मेरे पिता टिकेन बोरगोहेन एक बार बाजार से अखबार में लपेटकर मिठाई लाए थे। अखबार में मोहम्मद अली के बारे में छपा था। मैने अपने पापा से मोहम्मद अली के बारे में जाना। उन्होंने मुझे मोहम्मद अली के बॉक्सिंग करियर के बारे में बताया। तब मुझे बॉक्सिंग के बारे में पता चला। इसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के असम के रीजनल सेंटर पर चयनित होने के बाद मैं बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने लगी।

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी
लवलिना को बचपन में काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके पिता छोटा सी दुकान चलाते थे। ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता कहते हैं- मेरी आय काफी कम थी। लवलिना के पास ट्रैक सूट तक नहीं था। वह साइकिल से बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करने के लिए जाती थीं, लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं की।

साई में आने के बाद लवलिना को मिली नई दिशा
लवलिना जब 9वीं क्लास में थीं, तभी उनका चयन असम में साई के रीजनल सेंटर में हुआ। वहीं पर उनके खेल में सुधार हुआ। लवलिना की कोच संध्या गुरांग कहती हैं कि जब वह साई में आई तो काफी डर कर खेलती थी। यहां आने के बाद ही उसकी तकनीक में सुधार हुआ और वह खुल कर खेलने लगी।

दो बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं मेडल
लवलिना 2018 और 2019 में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वहीं दिल्ली में आयोजित पहले इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर और गुवाहटी में आयोजित दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह 2017 में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लवलिना देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

6 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सानिया ने कहा- मैं अपने खेल और मां होने की जिम्मेदारी दोनों को संभाल सकती हूं

News Blast

गंभीर ने कहा- टीम इंडिया के पास वॉर्नर और स्मिथ जैसे बल्लेबाजों वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंदने वाला बॉलिंग अटैक मौजूद

News Blast

बेन स्टोक्स बोले- डीविलियर्स की बजाए चहल को मिलना था मैन ऑफ द मैच; पीटरसन ने कहा- सुनील नरेन पहले जैसे खतरनाक गेंदबाज नहीं रहे

News Blast

टिप्पणी दें