May 18, 2024 : 5:01 PM
Breaking News
राज्य

बड़ा एलान: महाराष्ट्र के सभी महाविद्यालयों में सीईटी के जरिए मिलेगा दाखिला, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

[ad_1]

{“_id”:”60d55bcb0f47fb2a8c443f2a”,”slug”:”after-cancelling-maharashtra-ssc-10th-board-exam-now-admission-in-junior-colleges-will-be-through-cet”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092cu0921u093cu093e u090fu0932u093eu0928: u092eu0939u093eu0930u093eu0937u094du091fu094du0930 u0915u0947 u0938u092du0940 u092eu0939u093eu0935u093fu0926u094du092fu093eu0932u092fu094bu0902 u092eu0947u0902 u0938u0940u0908u091fu0940 u0915u0947 u091cu0930u093fu090f u092eu093fu0932u0947u0917u093e u0926u093eu0916u093fu0932u093e, u0936u093fu0915u094du0937u093e u092eu0902u0924u094du0930u0940 u0928u0947 u0926u0940 u091cu093eu0928u0915u093eu0930u0940″,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”u0936u093fu0915u094du0937u093e”,”slug”:”education”}}

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Fri, 25 Jun 2021 10:49 AM IST

सार
सीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर जूनियर महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष (FYJC) में प्रवेश दिया जाएगा। – वर्षा गायकवाड़, शिक्षा मंत्री

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएससी या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने जूनियर महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष (FYJC) में प्रवेश लेने के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) आयोजित करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा वैकल्पिक आधार पर जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा न देने वाले विद्यार्थियों को ऐसे मिलेगा दाखिलाराज्य भर के कॉलेजों में सीटें सीईटी स्कोर के आधार पर भरी जाएंगी। खाली सीटें उन छात्रों को आवंटित की जाएंगी जो सीईटी के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। इन छात्रों को कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी गणना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी। छात्रों को आश्वस्त करते हुए, गायकवाड़ ने कहा, “सभी छात्रों के लिए जूनियर कॉलेजों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। पिछले वर्ष दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी 32 फीसदी सीटें खाली रह गई थीं।

दसवीं पास छात्रों को सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन लिंक, एसएससी बोर्ड के परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) 15 जुलाई तक एसएससी का परिणाम घोषित कर देंगे। कक्षा 10वीं को पास करने वाले सभी छात्र कक्षा 11वीं या एफवाईजेसी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

विस्तार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएससी या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने जूनियर महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष (FYJC) में प्रवेश लेने के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) आयोजित करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा वैकल्पिक आधार पर जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा न देने वाले विद्यार्थियों को ऐसे मिलेगा दाखिला
राज्य भर के कॉलेजों में सीटें सीईटी स्कोर के आधार पर भरी जाएंगी। खाली सीटें उन छात्रों को आवंटित की जाएंगी जो सीईटी के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। इन छात्रों को कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी गणना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी। छात्रों को आश्वस्त करते हुए, गायकवाड़ ने कहा, “सभी छात्रों के लिए जूनियर कॉलेजों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। पिछले वर्ष दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी 32 फीसदी सीटें खाली रह गई थीं।

इस समय शुरू होगी आवेदन करने की लिंक

दसवीं पास छात्रों को सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन लिंक, एसएससी बोर्ड के परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) 15 जुलाई तक एसएससी का परिणाम घोषित कर देंगे। कक्षा 10वीं को पास करने वाले सभी छात्र कक्षा 11वीं या एफवाईजेसी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

📢 Important Update: For uniformity & comparability in #FYJC admissions and to ensure fair play for students across all boards, the state government will conduct a CET for all Std 10th students on an OPTIONAL basis around July-end or August first week #CET #SSC #admissions #fyjc pic.twitter.com/Upwv7jLBgY

— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) June 24, 2021

आगे पढ़ें

इस समय शुरू होगी आवेदन करने की लिंक



[ad_2]

Related posts

दर्दनाक हादसा: पाकिस्तान में बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 30 यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल

News Blast

Year Ender 2020: हर मामले में इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन, बैटरी से लेकर कैमरा तक में अव्वल

Admin

Budget Session 2021 LIVE: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित

Admin

टिप्पणी दें