May 2, 2024 : 9:17 PM
Breaking News
करीयर

DSSSB Recruitment 2021: TGT, एलडीसी, पटवारी के 7236  पदों पर 4 जुलाई तक करें आवेदन

[ad_1]

दिल्ली सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार में टीजीटी, एलडीसी,  पटवारी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर आदि के 7236  पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास अब 4 जुलाई 2021 तक आवेदन करन का मौका है.

गौरतलब है कि पहले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट  24 जून थी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 7236

अधिकत्तम आयु सीमा

टीजीटी- 32 वर्ष

असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क- 30 वर्ष

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) – 18 -27 वर्ष

पटवारी- 21 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है.

वहीं आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिलाओं और एससी/एसटी/पीडब्लयू और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों में कुछ के लिए वन-टियर टेस्ट होगा जबकि कुछ के लिए टू टियर टेस्ट आयोजित किया जाएगा. बता दे कि टीजीटी पदों के लिए वन टियर परीक्षा होगी. वहीं असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) की पोस्ट के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) परीक्षा होगी. जूनियर सेक्रेटेरिएट की पोस्ट के लिए वनटियर एग्जाम होगा. वहीं काउंसलर के पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) परीक्षा आयोजित की जाएगी. हेड क्लर्क के लिए टू टियर एग्जाम आयोजित किया जाएगा. पटवारी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल)एग्जाम होगा.

वेतनमान

टीजीटी- 9300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह + ग्रेड पे 4600 रुपये

असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क – 9300 से 34,800 रुपये प्रति माह +ग्रेड पे 4200 रुपये

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) -5200 से 20,200 रुपये प्रति माह +ग्रेड पे 1900 रुपये

पटवारी -5200 से 20,200 रुपये प्रति माह + ग्रेड पे 2000 रुपये

बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (दिल्ली के GNCT) के विभागों के तहत एक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है. इसका उद्देश्य समूह “बी” और समूह “सी” श्रेणियों के शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती करना है.

ये भी पढ़ें

UP University Exam 2021: विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त तक होंगी परीक्षाएं, डेढ़ घंटे का होगा पेपर

CBSE Board Exam 2021: छात्रों के सवालों का आज सोशल मीडिया पर जवाब देंगे शिक्षा मंत्री निशंक

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

नोवाक जोकोविचः वैक्सीन विवाद ऑस्ट्रेलिया

News Blast

Bihar BTSC Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट एंड जनरल मेडिकल ऑफिसर के 6338 पदों की आवेदन प्रकिया आज से शुरू

Admin

JEE मेन 2021:आज से शुरू हुई अप्रैल सेशन की परीक्षा, 27 जुलाई तक होने वाली परीक्षा के लिए 7.09 लाख कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

News Blast

टिप्पणी दें