May 15, 2024 : 8:18 AM
Breaking News
MP UP ,CG

फर्जी ट्रांसफर-प्रमाेशन गैंग का सरगना MP से गिरफ्तार:खुद को अफसर बताकर महिला कर्मचारियों से 40 से 50 हजार रुपए लेते थे; MP से 3 लाख और छत्तीसगढ़ से 1 करोड़ रु. कमाए

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anganwadi Transfer Promotion Racket; Uttar Pradesh Two Criminal Arrested By Bhopal Police

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। – प्रतीकात्मक फोटो

उत्तरप्रदेश के जालसाज मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोशन और ट्रांसफर कराने के नाम ठग रहे थे। आरोपियों ने मध्यप्रदेश में अब तक 6 से ज्यादा और छत्तीसगढ़ में 150 से अधिक लोगों से ठग कर चुके हैं। हबीबगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 3 लाख रुपए नकद जब्त भी किए गए हैं। आरोपी खुद को महिला एवं बाल विकास का संयुक्त संचालक बताते थे। छत्तीसगढ़ में आरोपी अब तक करीब एक करोड़ रुपए ठग चुके हैं।

हबीबगंज पुलिस से विशेष सहायक मंत्री व पूर्व संयुक्त निदेशक महिला एव बाल विकास महेंद्र सिंह द्विवेदी से एक शिकायत की थी। उन्होंने बताया, संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनूपपुर के कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रुपए लिए गए। जांच में सामने आया, मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से को भी इसी तरह ठगी की गई है। उसके बाद उन्होंने शिकायत की।

रीवा से पहला आरोपी पकड़ा गया

पुलिस ने मामले में रीवा के बघेड़ी चाकघाट से महेंद्र कुमार तिवारी (31) को पकड़ा। वही सभी को कॉल करता था। पूछताछ में तिवारी ने बताया कि उसे अंकित मिश्रा ने सिम दी थी। उसका काम सिर्फ लोगों को कॉल करना और उसके खाते में आए रुपयों को अंकित के खाते में डालना होता था। इसके बाद पुलिस ने अंकित को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया। अंकित ने बताया कि उसने मध्यप्रदेश में काम की शुरुआत हाल में ही की थी, जबकि छत्तीसगढ़ में तो वह अब तक करीब एक करोड़ रुपए कमा चुका है।

इस तरह करते थे वारदात

आरोपी तिवारी ने बताया, वह खुद को संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग का महेंद्र द्विवेदी बताकर कॉल करता था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनके मोबाइल पर संपर्क कर व उनको सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति के नाम पर तैयार किए गए फार्म भेजता था।

पदोन्नति व ट्रांसफर कराने के नाम पर धोखाधड़ी से अपने खाते में पैसे न डलवाकर अन्य दूसरे किसी व्यक्ति के खाते में पैसे डलवाकर व अन्य लोगों की आईडी कार्ड पर सिम उठाकर अपराध में उन नंबरों का उपयोग करते थे। वह 15-20 दिन मे अपनी सिम और मोबाइल फोन और अपनी लोकेशन बदलता रहता था। वह पहले बालौदा बाजार छत्तीसगढ़ में अशोक पांडे के नाम से महिला एवं बाल विकास कार्यकर्ताओं से करीबन 1 करोड़ रुपए ठग चुका है। छत्तीसगढ़ में उसके खिलाफ अपराध दर्ज हैं।

यह जब्त हुआ

तीन लाख रुपए नगद, एक लैपटाॅप, 3 मोबाइल फोन, 4 सिम और फर्जी आवेदन फार्म।

खबरें और भी हैं…

Related posts

खजराना गणेश में गिनती जारी: दानपेटियों से तीसरे दिन निकले 19 लाख 62 हजार रुपए, तीन दिन की गिनती में अब तक 66 लाख से ज्यादा रुपए निकले

Admin

चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, VIDEO:दमोह में शादी समारोह में परिवार के साथ जाने के दौरान कार को घेरा, JCB से पलटा और गोली मार दी

News Blast

MP के पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल,VIDEO:वंशमणि वर्मा बोले- कलेक्टर इतना निकम्मा, बेवकूफ, **** है, जिसने जनता का अनादर किया, उसे कलेक्टर बनने का हक नहीं

News Blast

टिप्पणी दें