May 13, 2024 : 8:44 AM
Breaking News
करीयर

CBSE बोर्ड 2021: रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों की मदद के लिए बोर्ड ने बनाई हेल्प डेस्क, ईमेल और फोन के जरिए संपर्क कर सकेंगे स्कूल

[ad_1]

Hindi NewsCareerCBSE Board Exam 2021| To Help The Schools In Preparing The Results, The Board Has Created A Help Desk, Schools Will Be Able To Contact Through Email And Phone

22 मिनट पहले

कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं- 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क बनाई है। यह डेस्क 24 जून यानी गुरुवार से ही अपना काम शुरू कर देगी। CBSE ने इस बारे मे सभी सम्बद्ध स्कूलों को पत्र लिखकर जानकारी दी। बोर्ड के मुताबिक यह हेल्प डेस्क रिजल्ट टेबुलेशन पॉलिसी को लागू करने में सभी स्कूलों के लिए मददगार होगा।

ईमेल- फोन के जरिए मिलेगी मदद

बोर्ड के लिखे पत्र के मुताबिक स्कूलों की समस्या का समाधान ईमेल और फोन के जरिए किया जाएगा। 10वीं- 12वीं के लिए अलग-अलग ईमेल आईडी जारी की गई हैं। इसके अलावा अगर स्कूलों चाहे तो वह फोन के जरिए भी अपना समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने हेल्प डेस्क के चार मोबाइल नंबर- 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226590 भी जारी किए हैं। साथ ही आईटी से संबंधित सवालों के लिए स्कूल आईटी हेल्प डेस्क नंबर – 9311226591 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा कक्षा 10 की टैबुलेशन पॉलिसी से जुड़े सवालों के लिए स्कूलों को class-10-result@cbseshiksha.in पर मेल करना होगा, जबकि कक्षा 12 की टैबुलेशन पॉलिसी के बारे पूछताछ के लिए स्कूल class-12-result@cbseshiksha.in पर मेल कर सकते हैं।

सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक कर सकेंगे संपर्क

स्कूलों की मदद के लिए हेल्प डेस्क वर्किंग डेज में सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि हेल्प डेस्क सिर्फ रिजल्ट से जुड़ी समस्याओं को ही सुनेगी। इसके अलावा किसी भी अन्य समस्या के लिए स्कूल हेल्प डेस्क की मदद नहीं ले सकेंगे।

बोर्ड ने लॉन्च किया टेबुलेशन पोर्टल

इससे पहले CBSE ने 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए ‘कॉम्प्रीहेंसिव रिजल्ट टेबुलेशन पोर्टल फॉर क्लास XII’ लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए स्कूलों को CBSE के तय किए गए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के लिए मांगे गए विभिन्न कक्षाओं और परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के मार्क्स को अपलोड करने होंगे। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के लिए 30:30:40 का मार्किंग फॉर्मूला भी जारी किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

क्या ऑनलाइन पढ़ाई के लिए देश भर के स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन दे रही मोदी सरकार? जानिए वायरल हो रहे इस मैसेज का सच

News Blast

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NET 2020 के लिए ओपन की एप्लीकेशन विंडो, 2 सितंबर तक एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकते हैं स्टूडेंट्स

News Blast

IIT दिल्ली 5 अक्टूबर से शुरू करेगा JEE Advance AAT के रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 8 अक्टूबर को होगी

News Blast

टिप्पणी दें