May 17, 2024 : 8:11 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

नामचीन वारेन बफेट का बड़ा फैसला:मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दिया, तलाक के बाद फाउंडेशन में हुई उथल-पुथल को बताया वजह

  • Hindi News
  • International
  • Resigns From The Post Of Trustee Of Melinda Gates Foundation, Explains The Turmoil In The Foundation After The Divorce

वाशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वारेन बफेट ने कहा कि मेरा उद्देश्य 100% वही है जो फाउंडेशन का है। - Dainik Bhaskar

वारेन बफेट ने कहा कि मेरा उद्देश्य 100% वही है जो फाउंडेशन का है।

दुनिया के नामचीन निवेशक, रईस और दानदाता वारेन बफेट ने बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे इस चैरिटी के दोनों नामचीनों के बीच हुआ तलाक और उसके बाद हुई उथल-पुथल को वजह बताया जा रहा है। वारेन बफेट ने कहा कि मेरा उद्देश्य 100% वही है जो फाउंडेशन का है।

बफेट गेट्स फाउंडेशन के तीन बोर्ड सदस्यों में बिल और मेलिंडा गेट्स के अलावा तीसरे व्यक्ति थे। पिछले माह बिल और मेलिंडा ने 27 वर्षों के वैवाहिक जीवन के बाद तलाक लेने का फैसला किया था। फाउंडेशन के मुताबिक दान के पैसों के निवेश के फैसलों में बफेट की कोई सहभागिता नहीं थी।

उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद वारेन बफेट और बिल गेट्स काफी लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं। बिल गेट्स पहले बर्कशायर के बोर्ड में थे और पिछले साल उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान किया था। बर्कशायर से सीईओ वारेन बफेट ने 2006 में अपनी संपत्ति का काफी बड़ा हिस्सा बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में दान कर दिया था।

बफेट का मानना था कि बिल और मेलिंडा गेट्स उनसे कही ज्यादा अच्छी तरह से चैरिटी का काम कर रहे थे। बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वारेन बफेट पिछले 15 वर्षों में अपने निजी धन में से 27 अरब डॉलर (2 लाख करोड़ रुपए) से अधिक का दान कर चुके हैं। 2006 में उन्होंने घोषणा की थी कि वे बर्कशायर हैथवे में अपने सारे शेयरों को चैरिटी में दे देंगे। बुधवार को उन्होंने घोषणा की कि उनका आधा लक्ष्य तय हो चुका है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सॉन्ग ऑफ द ईयर: दुनियाभर में व्हाइट​​​​​​​ नॉइज सुनने का ट्रेंड; सुकून देने वाला संगीत तनाव घटाता है, अच्छी नींद लाता है

Admin

अमेरिका में 85 जगहों पर भीषण आग:13 राज्यों तक पहुंची आग छोड़ती जा रही तबाही के निशान,14 लाख एकड़ तबाह, आग बुझाने में 2500 फायर फाइटर्स, हेलीकॉप्टर और मशीनें लगी

News Blast

US प्रेसिडेंट का कांग्रेस को पहला संबोधन: बाइडेन के कार्यकाल के 100 दिन पूरे; बोले- अमेरिका टेक-ऑफ के लिए तैयार, वैक्सीनेशन इतिहास की सबसे बड़ी अचीवमेंट

Admin

टिप्पणी दें