May 21, 2024 : 12:30 AM
Breaking News
मनोरंजन

कोरोना ने बिगाड़े हालात: बॉलीवुड में 70 बौने कलाकारों के पास 14 महीने से नहीं कोई काम, सोनू सूद और सलमान खान से लगाई मदद की गुहार

[ad_1]

31 मिनट पहले

कॉपी लिंकसोनू सूद और सलमान खान। - Dainik Bhaskar

सोनू सूद और सलमान खान।

कोरोना महामारी के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। इनमें फिल्म इंडस्ट्री के ड्वार्फ (बौने) आर्टिस्ट भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे करीब 70 आर्टिस्ट्स के पास मार्च 2020 से कोई काम नहीं है। उन्होंने सोनू सूद और सलमान खान से मदद मांगी है। एक बातचीत में इस बात का खुलासा ड्वार्फ आर्टिस्ट दीपक सोनी ने किया, जो अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं।

8-10 लोगों को मिले 1500 रुपएई-टाइम्स से बातचीत में दीपक सोनी ने कहा, “मैं सोनू सूद तक पहुंचा और उनके ऑफिस से फोन आया। उन्हें लगा कि मुझे मदद चाहिए। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मेरे कलीग्स को इसकी जरूरत है। क्या हो सकती है? मैं उनके सपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं। मेरे एक कलीग ने सलमान खान के बीइंग ह्युमन फाउंडेशन से बात की है। हमें अभी उनके जवाब का इंतजार है। हालांकि, 8-10 लोगों को उनकी ओर से 1500 रुपए मिल गए हैं।”

लुकअलाइक एसोसिएशन ने दिया राशनदीपक सोनी के मुताबिक, उन्होंने लुकअलाइक एसोसिएशन के आरिफ खान से भी मदद मांगी है। एसोसिएशन ने मुंबई के 35 ड्वार्फ कलाकारों को राशन किट उपलब्ध कराए हैं। आरिफ कहते हैं, “हाजी अली और महीम दरगाह के ट्रस्टी अभिनेता राजू श्रीवास्तव और सुहैल खंडवानी ने हमें राशन किट उपलब्ध कराए थे, जो हमने ड्वार्फ आर्टिस्ट्स में बांट दिए हैं।”

गुजारे के लिए चला रहे पान की दुकानदीपक सोनी ने आगे बताया कि बेरोजगार हुए ड्वार्फ आर्टिस्ट्स घर पर बैठने को मजबूर हैं और कुछ गुजारे के लिए पान की दुकान चला रहे हैं। वे कहते हैं, “ज्यादातर कलाकार घर में बैठे हैं। सर्वाइव करने के लिए कुछ पान की दुकान चला रहे हैं या अन्य स्वतंत्र काम कर रहे हैं। इन कलाकारों में से कुछ का ही सुरक्षित फैमिली बैकग्राउंड है, जहां से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सुशांत सिंह राजपूत से शादी करने वाली थीं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, साथ रहने के लिए ढूंढ रही थीं घर

News Blast

सितारों को बहुत याद आए राष्ट्रपिता, संजय दत्त ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बापू, अनुभव सिन्हा बोले- आज #नाथूराम गोडसे जिंदाबाद नंबर 1 ट्रेंड कर रहा

News Blast

पर्यावरण सुरक्षा के लिए भूमि पेडणेकर ने शूरू की नई पहल, बोलीं- ‘मेरी कोशिश है कि नेचुरल रिसोर्सेज का दुरुपयोग करने वालों की सोच बदले’

News Blast

टिप्पणी दें