May 18, 2024 : 12:09 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: ब्रिटेन में तीसरी लहर की दस्तक; पिछले 24 घंटे में 11,007 केस आए, यह पिछले 4 महीने में सबसे ज्यादा

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

लंदन/वॉशिंगटन2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। यहां गुरुवार को 11,007 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह पिछले 4 महीने में एक दिन में आने वाले केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 फरवरी को 11,994 केस मिले थे। ब्रिटेन में कोरोना के मामले तब बढ़े हैं, जब देश को अनलॉक हुए पूरा एक महीना बीत चुका है।

यहां 17 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट के कारण कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। एक माह में जितने केस मिले हैं, उनमें से 90% डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आकर संक्रमित हुए हैं।

इंग्लैंड में डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई चिंतादूसरी ओर, इंग्लैंड में डेल्टा वैरिएंट पर हुए अध्ययन ने चिंता बढ़ा दी है। इसके मुताबिक, इस वैरिएंट के कारण ब्रिटेन में सिर्फ 11 दिन में ही संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। गुरुवार को आई यह रिपोर्ट इंपीरियल कॉलेज लंदन ने तैयार की है। इसके तहत 20 मई से 7 जून तक एक लाख घरों से स्वाब टेस्ट लिया गया। इसमें 15% लोगों में यह घातक वायरस पाया गया।

कॉर्नवाल: G-7 सम्मेलन के बाद 10% केस बढ़ेइंग्लैंड के कॉर्नवाल में पिछले सप्ताह हुए तीन दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद वहां कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। कॉर्नवाल में एक हफ्ते में 10% तक नए मामले मिले हैं। कॉर्नवाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण होटलों को बंद करना पड़ा है। वहीं, G-7 खत्म होने के बाद कॉर्नवाल में केस बढ़ने के कारणों ने चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि सम्मेलन के दौरान नेता कई बार बिना मास्क दिखाई दिए थे। साथ ही उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी।

ब्राजील में कोरोना के 19 वैरिएंट; P.1 स्ट्रेन 89% मामलों का जिम्मेदारब्राजील के वैज्ञानिकों ने बताया कि साओ पाउलो में कोरोना के 19 नए वैरिएंट्स की पहचान की गई है। इनके चलते ब्राजील में मौतें बढ़ने लगी हैं। ब्राजील के जैविक अनुसंधान केंद्र, इंस्टीट्यूट बुटांटन की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि इन वैरिएंट्स में P.1 (अमेजन) स्ट्रेन 89.9% मामलों के लिए जिम्मेदार है। इसके बाद UK में मिला अल्फा वैरिएंट आता है, जो 4.2% कोरोना मामलों के लिए जिम्मेदार है।

इंडोनेशिया: चीनी वैक्सीन लगवाने वाले 300 डॉक्टर संक्रमितइंडोनेशिया में 300 से ज्यादा ऐसे डॉक्टर महामारी की चपेट में आ गए, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल चुकी थी। इन्हें चीनी वैक्सीन सिनोवैक की खुराक दी गई थी। ज्यादातर डॉक्टर बिना लक्षण वाले हैं। कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जिनका ऑक्सीजन स्तर काफी कम है। इंडोनेशिया में डेल्टा वैरिएंट के कारण बुधवार को 4 महीने बाद 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। यहां 90% अस्पताल भर गए हैं।

दुनिया में बीते दिन 3.85 लाख केस आएदुनिया में पिछले 24 घंटे में 3.85 लाख संक्रमितों की पहचान हुई है। इस दौरान 8,648 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई। राहत की बात रही कि इस दौरान 3.92 लाख लोग कोरोना से ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा मामलें ब्राजील में सामने आए। यहां गुरुवार को 74,327 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और सबसे ज्यादा 2,335 मौतें भी हुईं।

अब तक 17.81 करोड़ केसदुनिया में अब तक 17.81 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 38.56 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.26 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.16 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.15 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 82,510 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका34,377,592616,44028,641,439भारत29,761,964383,52128,573,021ब्राजील17,704,041496,17216,077,483फ्रांस5,749,691110,6345,536,319तुर्की5,354,15349,0125,219,797रूस5,264,047127,9924,839,705ब्रिटेन4,600,623127,9454,296,246इटली4,249,755127,1904,023,957अर्जेंटीना4,222,40087,7893,818,346स्पेन3,859,82498,1563,589,895

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

चीनी साइबर अटैक से US और यूरोप परेशान:बोले- रैनसमवेयर के जरिए ब्लैकमेल करते हैं चीन के हैकर, पहली बार जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया

News Blast

बीते साल पुतिन की कमाई में 11 लाख रु. से ज्यादा का इजाफा हुआ, अब उनकी सालाना आमदनी 1 करोड़ के करीब

News Blast

मीडिया के सामने आया जॉर्ज फ्लॉयड का परिवार; पत्नी रोती रही, 6 साल की बेटी कुछ समझी नहीं, मां के पहलू में सिमटी- सहमी सी कैमरों को देखती रही

News Blast

टिप्पणी दें