May 18, 2024 : 5:22 AM
Breaking News
करीयर

साल 2022 तक IT सेक्टर में 30 लाख नौकरियां हो जाएंगी खत्म

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">देश में कोरोना संकट की वजह से हर सेक्टर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. जहां एक तरफ कोविड-19 नाम की जानलेवा बीमारी जी का जंजाल बनी हुई है तो वहीं कई बड़ी-बड़ी कंपनियां और व्यवसाय भी इस महामारी की भेंट चढ़ गए हैं. कई लोगों की नौकरी छूट चुकी हैं तो कई लोगों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं अब लोगों की नौकरी खाने के लिए ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी भी आ गई है. बता दें कि ऑटोमेशन को अपना रही आईटी कंपनियों में 2022 तक 30 लाख नौकरियों के खत्म होने की खबर आ रही है. दरअसल कंपनियां 10 कर्मचारियों की जगह ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी अपनाकर 1 रोबोट से काम कराना ज्यादा बेहतर समझ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनियों का मत ऑटोमेशन से होगी बचत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईटी कंपनियों का मानना है कि ऑटोमेशन तकनीक अपनाने से कंपनियों को &nbsp;100 अरब डॉलर यानी 7.3 लाख करोड़ रुपये की सेविंग होगी. हालांकि कंपनियो को रोबोट ऑटोमेशन अपनाने के लिए 10 अरब डॉलर यानी 73 हजार करोड़ रुपये खर्च भी करने पड़ेंगे. वहीं नई नौकरियो के वेतन पर कंपनियों को 5 अरब डॉलर खर्च होने होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीपीओ सेक्टर पर गिरेगी गाज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसे लेकर नासकॉम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डोमेस्टिक आईटी सेक्टर में करीब 1.6 करोड़ नौकरियां हैं इनमें से 90 लाख कर्मचारी बीपीओ ओर अन्य कम दक्षता वाले सेक्टर में काम कर रहे हैं. इन्ही क्षेत्रों में आईटी कंपनियां छटनी कर साल 2022 तक 30 लाख नौकरियों को खत्म करने की तैयारी में हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1 रोबोट 10 कर्मचारियों का काम करेगा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि ऑटोमेशन अपनाने वाली कंपनियों की दलील है कि रोबोट सॉफ्टवेयर के रूप में 24 घंटे काम कर सकते हैं इस वजह से उनकी प्रॉडक्टिविटी में इजाफा होगा. इसके साथ ही 1 रोबोट से 10 कर्मचारियों जितना काम लिया जा सकता है. सबसे जरूरी बात ये है कि रोबोट पर एक बार ही इन्वेस्ट करना पड़ेगा यानी महीने की सैलरी देने का भी कोई चक्कर नहीं है. इस तरह कंपनियो को काफी सेविंग होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईटी सेक्टर की सभी टॉप कंपनियां छटनी की तैयारी में</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि नासकॉम की रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि इंडियन आईटी मार्किट की सभी टॉप कंपनियां- टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और कॉग्जिनेंट साल 2022 तक ऑटोमेशन की वजह से बड़े स्केल पर छटनी करेंगी. इस वजह से बीपीओ सेक्टर के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. गौरतलब है कि बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के आधार पर आईटी संगठन ने भी खुलासा किया है कि ऑटोमेशन अब तक दुनियाभर में करोड़ों नौकरियां निगल चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आटोमेशन का भारत और चीन के श्रम बाजार पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि ऑटोमेशन और अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी के समावेश से भारत और चीन के श्रम बाजार काफी प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट की मानें तो दक्ष कर्मचारियों के अभाव में भारत और चीन जैसे देशों में नौकरियां तो जाएंगी ही वहीं नई तरह की जॉब के लिए एलिजिबल कर्मचारी की भी कमी रहेगी. बता दें कि ऑटोमेशन की वजब से जर्मनी में 26 प्रतिशत, चीन में 7 प्रतिशत और भारत में 5 प्रतिशत श्रम का अभाव होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/education/manipur-board-exam-2021-canceled-manipur-board-10th-and-12th-exam-canceled-due-to-kovid-19-1928163"><strong>Manipur Board Exam 2021 Cancelled: कोविड-19 के कारण मणिपुर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/education/bhu-ug-pg-exam-2021-guidelines-released-for-online-open-book-exam-semester-exam-from-july-10-1928141"><strong>BHU UG-PG Exam 2021: ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी, 10 जुलाई से हैं सेमेस्टर एग्जाम</strong></a></p>

[ad_2]

Related posts

NIPUN भारत:केंद्रीय शिक्षा मंत्री नेशनल मिशन के तहत NIPUN भारत की करेंगे शुरुआत, 5 जुलाई को वर्चुअल प्रोग्राम में होंगे शामिल

News Blast

UP TGT- PGT शिक्षक भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन रद्द, 29 अक्टूबर को 15,508 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ था विज्ञापन

News Blast

यूजी में फर्स्ट और सेकेंड ईयर में मिले नंबरों के आधार पर तैयार हुई बीएड की मेरिट; 19 को होगा सीटों का आवंटन

News Blast

टिप्पणी दें