May 22, 2024 : 11:29 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Corona Vaccination of 18 plus at home from Jul pre registration not required in Meerut | 20 जून से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर जाकर लगाएगी वैक्सीन, पूर्व रजिस्ट्रेशन की नहीं होगी जरुरत, 20-20 हजार की आबादी पर बनेंगे क्लस्टर

[ad_1]

मेरठ27 मिनट पहले

कॉपी लिंकअरबन हेल्थ पोस्ट तहसील पर बूस्टर डोज लगेगी। - Dainik Bhaskar

अरबन हेल्थ पोस्ट तहसील पर बूस्टर डोज लगेगी।

मेरठ में टीकाकरण से वंचित युवाओं के लिए राहत की खबर है। 20 जून से मेरठ में 18 साल से ऊपर की आयु के युवाओं को घर पर ही टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पर घर जाकर टीकाकरण करेगी। खास बात ये है कि टीकाकरण के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं रहेगी। बिना पंजीयन के भी टीका लग सकेगा। जनपद में 2-20 हजार की आबादी के क्लस्टर बनाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

20 हजार की आबादी पर एक टीकाकरण क्लस्टर बनेगास्वास्थ्य विभाग ने जनपद को ब्लॉकवार क्लस्टर में बांटना तय किया है। हर 20 हजार की आबादी पर एक टीकाकरण क्लस्टर बनेगा। इस क्लस्टर की टीमें घरों में जाकर वैक्सीनेशन करेंगी। 17,18 व 19 जून को पहला क्लस्टर बनाकर प्रचार होगा। 20,21 जून को क्लस्टर के चिकित्सक घरों में जाकर वैक्सीनेशन कराएंगे। इससे पहले इसका प्रचार होगा। जून में तीन क्लस्टर तय होंगे। जुलाई में पूरे जनपद में डोर टू डोर सघन टीकाकरण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी ब्लॉक प्रभारी की होगी। टीकाकरण ऑनलाइन मगर ऑन द स्पॉट होगा

28 दिन पर लगेगी कोवीशील्ड की बूस्टर डोजकोवीशील्ड लगवाने वाले युवाओं को बूस्टर डोज के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिन युवाओं ने कोवीशील्ड की पहली डोज लगवा ली है, नौकरी, खेलों या परीक्षा के कारण बाहर जाना है। उन्हें 28 दिन पर टीके के दूसरी डोज लगेगी। तीन कारणों से विदेश यात्रा पर जाने वाले युवाओं को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की संस्तुति पर 28 दिन में कोवीशील्ड की दूसरी डोज लग जाएगी। विदेश जाने के तीन कारण ओलंपिक खेल, पढ़ाई और नौकरी होने पर ही 28 दिन में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। अरबन हेल्थ पोस्ट तहसील पर बूस्टर डोज लगेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना-प्रदर्शन करने वाले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेसियों पर केस दर्ज

News Blast

मंगूभाई होंगे MP के 23वें राज्यपाल:6 बार गुजरात के नवसारी से विधायक रहे हैं पटेल, एक साल से UP की गवर्नर आनंदी बेन के पास है प्रभार

News Blast

अब 54 साल के बुजुर्ग का पन्नी में लिपटा 9 दिन पुराना शव मिला; परिजन को खबर तक नहीं थी

News Blast

टिप्पणी दें