May 16, 2024 : 2:30 AM
Breaking News
राज्य

LIVE: कोरोना पर काबू पाने के लिए तेजी से हो रहा टीकाकरण, 25.48 करोड़ लोगों को लगा टीका

[ad_1]

11:45 AM, 14-Jun-2021

टीकाकरण: 25.48 करोड़ लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए तेजी से टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 14,99,771 को कोरोना वैक्सीन लगाई गईं हैं। इसके साथ ही अब तक 25,48,49,301 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। 

09:59 AM, 14-Jun-2021

कोरोना: सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 1,19,501 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल, देश में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।

09:57 AM, 14-Jun-2021

नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन मौतों की आंकड़ा अब भी डरा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 3921 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई। बता दें कि देश में पिछले लंबे समय से कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक बनी हुई है।

09:54 AM, 14-Jun-2021

कोरोना: 2.95 करोड़ हुई संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार को 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 पहुंच गई है। 

 

09:27 AM, 14-Jun-2021

कोरोना: नए मरीजों की संख्या घटी, मौतों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3921 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि 72 दिनों बाद कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे कम है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। 

 

India reports 70,421 new #COVID19 cases (lowest in last 72 days), 1,19,501 patient discharges & 3921 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry

Total cases: 2,95,10,410
Total discharges: 2,81,62,947  
Death toll: 3,74,305
Active cases: 9,73,158  

Vaccination: 25,48,49,301 pic.twitter.com/e9hlLVsYPU

— ANI (@ANI) June 14, 2021

 

09:21 AM, 14-Jun-2021

अंबाला: 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले गए जिम
हरियाणा: अंबाला में आज यानी सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खुल गए हैं। जिम की एक सदस्या ने बताया कि डेढ़ महीने के बाद जिम खुला है, तो बहुत अच्छा लग रहा है। कोरोना महामारी में फिटनेस बहुत जरूरी है। यहां कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।

 

Gyms reopen in Ambala at 50% capacity from 6am-8pm, as part of phased un-lockdown in Haryana.

“It’s a good decision by the govt. After a gap of 1.5 months, trainers will be employed. We have resumed with all COVID-appropriate protocols,” says a gym trainer pic.twitter.com/jenI4Kfjyf

— ANI (@ANI) June 14, 2021

 

09:15 AM, 14-Jun-2021

अब तक 37.96 करोड़ नमूनों की हुई जांच

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 13 जून, 2021 तक 37,96,24,626 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 14,92,152 नमूनों की जांच सोमवार को हुई। 

07:51 AM, 14-Jun-2021

मिजोरम: 98 नए मामले मिले, 4 की गई जान

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 98 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर  15,364 पहुंच गई है। इनमें 3,549 सक्रिय मामले, 11,748 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 67 मौतें शामिल हैं। मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

07:42 AM, 14-Jun-2021

कर्नाटक: 18 ग्राम पंचायतों में 21 जून तक लॉकडाउन
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त डॉ राजेंद्र के वी ने 21 जून तक के लिए 18 ग्राम पंचायतों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया है।

 

Karnataka: Dakshina Kannada Deputy Commissioner Dr Rajendra K V announces complete lockdown in 18 Gram Panchayats till June 21st, in view of the surge in #COVID cases

— ANI (@ANI) June 14, 2021

 

07:26 AM, 14-Jun-2021

LIVE: कोरोना पर काबू पाने के लिए तेजी से हो रहा टीकाकरण, 25.48 करोड़ लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां लागू पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। वहीं गोवा समेत कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है। कर्नाटक की 18 ग्राम पंचायतों में आज से 21 जून तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।



[ad_2]

Related posts

चिंता: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था के लिए आगे की राह और कठिन

News Blast

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर बयान को लेकर बीजेपी के सवाल, कांग्रेस ने क्या कहा

News Blast

कंगना रणौत के दस्तावेजों की गलतियां सुधारते ही तेज होगी पासपोर्ट रीन्यू करने की प्रक्रिया 

News Blast

टिप्पणी दें