May 16, 2024 : 10:25 AM
Breaking News
खेल

फ्रेंच ओपन में उलटफेर: गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा ने मारिया सक्कारी को हराकर फाइनल में जगह बनाई; अनास्तासिया 50 से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खेलने के बाद फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी

[ad_1]

Hindi NewsSportsFrench Open 2021 Unseeded Barbora Krejcikova Defeated Maria Sakkari To Reach The Finals; Russia’s Anastasia First Player To Reach Final After Playing More Than 50 Grand Slams

पेरिस2 घंटे पहले

कॉपी लिंकफ्रेंच ओपन में चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सेमीफाइनल में उलटफेर जारी रखते हुए ग्रीस की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। - Dainik Bhaskar

फ्रेंच ओपन में चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सेमीफाइनल में उलटफेर जारी रखते हुए ग्रीस की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फ्रेंच ओपन में उलटफेर का सिलसिला जारी रहा। महिलाओं के सिंगल्स के खेले गए सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सेमीफाइनल में ग्रीस की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने स्लोवेनिया की वर्ल्ड नंबर-85 तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से मात दी। 29 साल की पावलुचेनकोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है। वह उनका 52वां ग्रैंड स्लैम है।

रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने फ्रेंच ओपन के खेले गए सेमीफाइनल में स्लोवेनिया की वर्ल्ड नंबर-85 तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से मात दी।

रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने फ्रेंच ओपन के खेले गए सेमीफाइनल में स्लोवेनिया की वर्ल्ड नंबर-85 तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से मात दी।

वे अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने से पूर्व 50 से ज्यादा मेजर्स खेलने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनसे पहले 2015 में रॉबर्टा विंची 44 ग्रैंड स्लैम खेलकर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं और उपविजेता बनी थीं। अनास्तासिया अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू के 14 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के खिताब लिए भिड़ेंगी। वहीं इस बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चारों महिला खिलाड़ी इससे पहले कभी किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-4 में नहीं पहुंची हैं।

बारबोरा शुरू से ही हावी रहींचेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने मारिया सक्कारी को 7-5, 4-6, 9-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बारबोरा शुरू से ही सक्कारी पर हावी रही। हालांकि पहला सेट जीतने में उन्हें संघर्ष करना पड़ा। एक बार स्कोर 5-5 की बराबरी पर था, लेकिन बारबोरा ने इस सेट को 7-5 से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे सेट में मारिया ने वापसी की और 6-4 से सेट को जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला लिया, लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में बारबोरी ने वापसी की और मारिया को कोई मौका नहीं दिया और इस सेट को 9-7 से अपने कब्जे में कर फाइनल में एंट्री की। फाइनल में बारबोरा रूसी खिलाड़ी अनास्तासिया से भिड़ेंगी।

अनास्तासिया और जिदानसेक के बीच कड़ा मुकाबलाकोर्ट फिलिप चैटरियर पर खेले गए सेमीफाइनल में दोनों खिलाड़ियों को सर्विस को लेकर संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अनास्तासिया ने अहम अंकों पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। वहीं इससे पहले किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर से भी आगे नहीं बढ़ने वाली जिदानसेक ने कुछ शानदार ड्रॉप शॉट और फोरहैंड विनर लगाए, लेकिन साथ ही उन्होंने 33 सहज गलतियां भी कीं।

अनास्तासिया बोलीं- उनके लिए यह जीत जरूरी थीअनास्तासिया करीब एक दशक पहले पेरिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। जीत के बाद रूसी खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे इसकी इतनी अधिक जरूरत थी कि मैं अभी कुछ महसूस ही नहीं कर रही हूं।टेनिस इतना ज्यादा मानसिक खेल है।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

टोक्यो ओलिंपिक में 29 दिन बाकी: ओलिंपिक के दौरान नहीं रहेगा उत्सव जैसा माहौल; दर्शकों के चीयर करने और ऑटोग्राफ लेने पर बैन, शराब प्रतिबंधित

Admin

भ्रष्टाचार में गिरफ्तार आईएएस संजय पोपली के बेटे की मौत, मां ने विजिलेंस पर लगाया आरोप

News Blast

हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह ने धोनी से कहा था- आपकी जीत से मेरी सेहत बेहतर होती है; तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामना भी दी थी

News Blast

टिप्पणी दें