May 17, 2024 : 8:14 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Lucknow kidnapping Case Latest Updates । High Court Lawyer Wife Kidnapped One Crore Ransom Demand Police Action One Accused Arrested In Lucknow Uttar Pradesh | STF और लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, महिला सकुशल बरामद; एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshLucknowLucknow Kidnapping Case Latest Updates । High Court Lawyer Wife Kidnapped One Crore Ransom Demand Police Action One Accused Arrested In Lucknow Uttar Pradesh

लखनऊ11 मिनट पहले

कॉपी लिंकयूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि बीते 6 जून को महिला का अपहरण हुआ था। जिसके बाद से लखनऊ पुलिस की टीम और एसटीएफ की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी। - Dainik Bhaskar

यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि बीते 6 जून को महिला का अपहरण हुआ था। जिसके बाद से लखनऊ पुलिस की टीम और एसटीएफ की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी।

हाईकोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश को यूपी एसटीएफ और लखनऊ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मोहनलालगंज क्षेत्र के हरिकंशगढ़ी से पीड़ित महिला को भी सकुशल बरामद किया गया है।

यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि बीते 6 जून को महिला का अपहरण हुआ था। जिसके बाद से लखनऊ पुलिस की टीम और एसटीएफ की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला रहती थी। वह शाम को टहलने निकली थी, तभी कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। जिसके बाद वकील ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेलिब्रिटी ग्रीन निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुराग शुक्ल अपनी पत्नी प्रीति शुक्ल व बच्चों के साथ रहते हैं। छह जून की रात आठ बजे खाना खाने के बाद प्रीति घर के बाहर अकेले वॉक कर रही थीं। अचानक प्रीति वहां से लापता हो गईं। देर रात खोजबीन के बाद अधिवक्ता अनुराग शुक्ला ने इसकी सूचना संबंधित थाने व पुलिस अधिकारियों को दी।

मांगी एक करोड़ की फिरौती

पुलिस की मानें तो अपहरणकर्ताओं ने महिला अधिवक्ता का अपहरण कर मोहनलालगंज के हरकशगढ़ गांव के मकान में रखा था। आरोपियों ने महिला के ही मोबाइल फोन से उनके परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगी। अधिवक्ता अनुराग शुक्ला की तहरीर पर केस दर्ज कर अपहृत महिला प्रीति शुक्ला की तलाश के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया। साथ ही लखनऊ पुलिस की एक सर्विलांस टीम भी लगाई गई। फिरौती की कॉल आने के बाद एसटीएफ और सर्विलांस टीम ने फोन नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की। पुलिस को फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन नंबर का लोकेशन मोहनलालगंज इलाके में मिला। सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम बहुत जल्द महिला के पास पहुंच गई और आरोपी संतोष चौबे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो अपहरण में करीब 10 लोग शामिल थे। मुख्य आरोपी संतोष को छोड़ अन्य सभी फरार हो गए। करीब 50 घंटे प्रयास के बाद यूपी एसटीएफ व लखनऊ पुलिस की सर्विलांस टीम ने मोहनलालगंज के हरकशगढ़ी गांव से बरामद किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

Preparations for first page of corona vaccination in Varanasi complete, 12700 people will be vaccinated in 27 places from January | वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम पेज की तैयारियां पूर्ण, जनवरी से 27 जगहों पर लगेगा 12700 लोगो को टीका

Admin

कभी शिवराज के हाथ खून से रंगे बताते थे सिंधिया, नोटबंदी पर उठाते थे सवाल, अब कहते हैं- मोदी-शिवराज के हाथ में भविष्य सुरक्षित

News Blast

मुख्यमंत्री ने कहा- महाकाल की कृपा से सत्ता में अदला-बदली हुई और सवा साल में फिर से हमारी सरकार बन गई, पिछली सरकार ने कर्ज माफी को लेकर धोखा दिया

News Blast

टिप्पणी दें