May 3, 2024 : 6:23 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Preparations for first page of corona vaccination in Varanasi complete, 12700 people will be vaccinated in 27 places from January | वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम पेज की तैयारियां पूर्ण, जनवरी से 27 जगहों पर लगेगा 12700 लोगो को टीका

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वाराणसीएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारीयों संग कोरोना संक्रमण के रोकथाम, चिकित्सा व वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर किया समीक्षा बैठक।

आईएमए, मंडलीय अस्पताल, रामनगर समेत कई स्थानों पर होगा टीकाकरणएक व्यक्ति को दो बार टिका लगेगा, पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज

अपर मुख्य सचिव ( नोडल अधिकारी ) डॉ देवेश चतुर्वेदी ने रविवार शाम को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा किये। बताया गया कि वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम फेज में सरकारी व प्राइवेट मेडिकल व पैरामेडिकल से जुड़े स्वास्थ कर्मियों के वैक्सीनेशन करने हेतु 12700 का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है।

जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना है

सीएमओ डॉ वीबी सिंह प्रति व्यक्ति को दो बार वैक्सीन लगेगा। पहली बार से पुनः 28 दिन पर दोबारा टिका लगेगी। वैक्सीनेशन की टीमें बनाकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीनेशन के बाद लगभग 30 मिनट तक व्यक्ति को रोककर उसे वाच किया जाएगा। वैक्सीनेशन का बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की भी समुचित व्यवस्था होगी।

दूसरे देशों से लौटने वाले 18 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव

एक पोर्टल पर वैक्सीनेशन वालों का रिकॉर्ड रहेगा। उसका फॉलोअप होगा। कोरोना से बचाव में बताया गया कि मृत्यु दर में कमी हो रही है। गत शादियों के समय उन कार्यक्रमों, माल, दुकानें, टेंपो, लॉज में आकस्मिक जांचे भी कराई गई। जिसके बहुत कम लगभग एक प्रतिशत पॉजिटिविटी आई है। जो अच्छे संकेत रहे। कोरोना के दूसरे रूप स्ट्रेन के संक्रमण के बाद ब्रिटेन, नीदरलैंड से आये लोगो की निगरानी की जा रही है। 45 लोगो मे 18 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

[ad_2]

Related posts

कानपुर में बारिश का अलर्ट:मौसम विज्ञानियों ने आज से लेकर अगले दो दिन तक जोरदार बारिश का जताया अनुमान, बिजली गिरने की भी आशंका

News Blast

लव मैरिज का दर्दनाक अंत! लड़के ने प्यार में फंसाया, फिर लड़की से सुसाइड नोट लिखवार फांसी के फंदे से टांग दिया

News Blast

जानिए, विदिशा कुआं हादसे की हकीकत:10 साल से पानी की समस्या, जर्जर कुएं की शिकायतें करते रहे गांव वाले; न सरपंच ने सुनीं, न अफसर-नेताओं ने सुध ली

News Blast

टिप्पणी दें