May 19, 2024 : 8:24 AM
Breaking News
बिज़नेस

फायदे की बात: यूको बैंक वैक्सीनेशन करवाने वालों को FD पर दे रहा ज्यादा ब्याज, यहां जानें क्या है ऑफर

[ad_1]

Hindi NewsBusinessUCO Bank FD Interest Rates 2021; What Is The Interest Of 5 Lakh In Current United Commercial Bank?

नई दिल्ली14 मिनट पहले

कॉपी लिंक

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। इस वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ बैंक लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर खास ऑफर दे रहे हैं। इस ऑफर के तहत लोगों को FD करने पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब यूको बैंक भी वैक्सीन लगवाने वालों के लिए खास ऑफर लेकर आया है।

क्या है यूको बैंक का ऑफर?यूको बैंक 999 दिनों की FD पर उन लोगों को FD पर 0.30% अधिक दर पर ब्याज ऑफर कर रही है। ये ऑफर का फासदा वो लरेग ले सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा ली हो। यह ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा।

यूको बैंक FD पर दे रहा 5% तक का ब्याजयूको बैंक इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है। बैंक 2.75 से लेकर 5% तक का ब्याज देता है।

अवधिब्याज दर (%)7-29 दिन2.7530-45 दिन3.0046-90 दिन3.7591-180 दिन3.90181-364 दिन4.701 साल4.901 साल 1 दिन से 10 साल तक5.00

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी लांच कर चुका है ऐसा ऑफरयूको बैंक से पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम लांच की है। इसके तहत 1111 दिनों के लिए FD कराने पर मौजूदा रेट से 0.25% ज्यादा लाभ मिलेगा। यह स्कीम वो लोग ले सकते हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवा ली है। ऐसे सीनियर सिटिजंस को 0.50% ब्याज दिया जाएगा।

FD पर 5.1% तक की ब्याज दे रहा है सेंट्रल बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है। बैंक 2.75 से लेकर 5.1% तक का ब्याज देता है।

अवधिब्याज दर (%)7-14 दिन2.7515-30 दिन2.9031-45 दिन2.9046-59 दिन3.2560-90 दिन3.2591-179 दिन3.90180-270 दिन4.25271-364 दिन4.251 साल से ज्यादा 2 साल से कम4.902 साल से ज्यादा 3 साल से कम5.003 साल से ज्यादा 5 साल से कम5.105 साल से ज्यादा 10 साल तक5.10

अब तक 23.28 करोड़ डोज लग चुकी है लोगों को7 जून तक भारत में 23.28 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इनमें 18.65 करोड़ पहले डोज और 4.62 करोड़ दूसरे डोज शामिल हैं। जून महीने में वैक्सीनेशन करने की रफ्तार में तेजी आई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सेबी ने रिवर्सल ट्रेड के आरोप में ब्लू बुल इक्विटीज पर और कलेक्टिव स्कीम के मामले में शीन एग्रो पर 25-25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

News Blast

Bharat Bandh: 28-29 मार्च को रहेगा भारत बंद, 7 प्वाइंट्स में समझें आप पर क्या होगा असर

News Blast

पर्सनल फाइनेंस: कोरोना काल में पैसों की जरूरत पड़ने पर अपने PPF पर भी ले सकते हैं लोन, इस पर कम ब्याज और आसानी से मिलता है कर्ज

Admin

टिप्पणी दें