May 21, 2024 : 6:50 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

संघ को भाजपा की साख की फिक्र: RSS की मोदी-शाह के साथ मीटिंग, यूपी में कोरोना के बदतर हालात और इसके चुनावों पर असर पर चर्चा

[ad_1]

Hindi NewsNationalBJP Chief JP Nadda, RSS Leader Dattatreya Hosbole, Uttar Pradesh News, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Rashtriya Swayamsevak Sangh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली4 मिनट पहले

कॉपी लिंकबैठक में कोरोना के चलते भाजपा की जो छवि लोगों में बनी है, उस पर गंभीर चिंता जाहिर की गई। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

बैठक में कोरोना के चलते भाजपा की जो छवि लोगों में बनी है, उस पर गंभीर चिंता जाहिर की गई। (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संघ फिक्रमंद है। इसी को लेकर संघ ने रविवार को एक मीटिंग की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल थे। बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रभाव और इसके चुनावों पर होने वाले असर को लेकर चर्चा की गई।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं ताकि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जा सके। इस बैठक में संघ प्रमुख दत्तात्रेय होसबोले, उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रमुख सुनील बंसल भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना के चलते भाजपा की जो छवि लोगों में बनी है, उस पर गंभीर चिंता इस बैठक में जाहिर की गई।

भाजपा की फिक्र- मोदी पर सीधे हमलेकोरोना की दूसरी लहर के दौरान मोदी पर हो रहे सीधे हमलों से भाजपा परेशान है। दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की तैयारियां सबके सामने उजागर हो गई हैं। इसके अलावा वैक्सीन, ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी ने तैयारियों की खामी को उजागर किया है।

उत्तर प्रदेश कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाले राज्यों में शामिल है। गंगा में बहती लाशों ने तो प्रदेश में होने वाली मौतों की सच्चाई को सबके सामने रख दिया। कोरोना की स्थित को संभालने को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर भी प्रश्नचिह्न है कि उत्तर प्रदेश में टेस्ट और केसों के आंकड़े वाकई सच्चे हैं?

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को चिट्ठी भेजीभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले हफ्ते भाजपा शासित राज्यों को एक चिट्ठी भेजी है। इसमें कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे 30 मई को मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने पर कोई आयोजन न करें। नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता इस मौके पर समाजसेवा का काम करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

लड़की चीज ही ऐसी हैं…’, ‘अजमेर 92’ फिल्म पर सरवर चिश्ती का विवादित बयान

News Blast

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बोले- जून के अंत तक पीएम केयर फंड से देश में 60 हजार वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे; देश में अब तक 4.12 लाख मामले

News Blast

मोरटोरियम पीरियड में ईएमआई पर ब्याज माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार

News Blast

टिप्पणी दें