May 15, 2024 : 2:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Policemen, who won the war from Corona, are now donating plazmas to people, they become active as soon as they get information from social media | कोरोना से जंग जीत चुके पुलिसकर्मी अब लोगों को डोनेट कर रहे प्लाजमा, सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही हो जाते हैं एक्टिव

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshPolicemen, Who Won The War From Corona, Are Now Donating Plazmas To People, They Become Active As Soon As They Get Information From Social Media

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरादाबादएक मिनट पहले

कॉपी लिंकप्लाजमा डोनेट करते पुलिसकर्म� - Dainik Bhaskar

प्लाजमा डोनेट करते पुलिसकर्म�

देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण इस समय तांडव मचा रहा है। लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी के बीच लोगों की मदद करने का जज्बा पुलिसकर्मियो के भीतर भी है। खाकी वर्दी भी कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों को अपना प्लाजमा डोनेट कर जीवन देने का काम कर रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों ने पिछले 25 दिन में प्लाज्मा डोनेट कर कई कोरोना संक्रमित मरीजो की जान बचाई है।

सोशल मीडिया पर जानकारी होते ही पहुंचते हैंकोरोना संक्रमित मरीज को उसी के ब्लड ग्रुप का अगर प्लाज्मा मिल जाये तो उसके लिए वह संजीवनी बूटी का काम करता है. मुरादाबाद के पुलिस कर्मी जिनको पहले कोरोना हो चुका है. वह आजकल कोरोना संक्रमित मरीजो को प्लाज्मा डोनेट कर संजीवनी बूटी देने का काम कर रहे है।

किस किस पुलिसकर्मी ने किया प्लाजमा डोनेटकोरोना से जंग जीतकर घर वापस आये पुलिसकर्मी अब दुसरो को जीवन दान दे रहे है. मुरादाबाद जनपद में पुलिस विभाग में तैनात सिविल लाइन थाने के अपराध निरीक्षक गजेंद्र त्यागी,कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, यातायात विभाग के कांस्टेबल सुरेश कुमार धामा, छजलैट थाने में तैनात मुकुल राठी और मझोले थाने में तैनात अंकित लाकड़ा ने कोरोना संक्रमित को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाने का सराहनीय कार्य किया।

100 से भी ज्यादा पुलिस कर्मी हो चुके है कोरोना संक्रमितमुरादाबाद जनपद के अलग अलग थानो चौकी व दफ्तर में तैनात 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित होने के बाद कोरोना को मात देकर घर वापस आ गए है. अपनी वर्दी का फर्ज निभाने के लिए एक फिर से मैदान में आकर बड़ी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे है.

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

क्षमा वीरों का आभूषण और क्रोध आत्मा का प्रदूषण है : मुनि प्रगल्भसागरजी

News Blast

वन मंत्री विजय शाह को कोरोना, बोले- तनाव होने लगा है, इसलिए फोन बंद कर रहा हूं, दुआ के लिए धन्यवाद; पूर्व सांसद आलोक संजर भी अस्पताल में भर्ती

News Blast

सांवेर विधानसभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 600 बसें अधिग्रहित किए जाने पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग, मुख्य सचिव मप्र समेत 8 को नोटिस जारी

News Blast

टिप्पणी दें