May 15, 2024 : 4:56 PM
Breaking News
राज्य

मुंबई विश्वविद्यालय: इस दिन से शुरू होने वाली हैं समर 2021 की परीक्षाएं, जारी की समय-सारिणी

[ad_1]

{“_id”:”6099f78a1324eb4ef21b07eb”,”slug”:”mumbai-university-releases-exam-time-table-for-summer-2021-check-here-for-more-details”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092eu0941u0902u092cu0908 u0935u093fu0936u094du0935u0935u093fu0926u094du092fu093eu0932u092f: u0907u0938 u0926u093fu0928 u0938u0947 u0936u0941u0930u0942 u0939u094bu0928u0947 u0935u093eu0932u0940 u0939u0948u0902 u0938u092eu0930 2021 u0915u0940 u092au0930u0940u0915u094du0937u093eu090fu0902, u091cu093eu0930u0940 u0915u0940 u0938u092eu092f-u0938u093eu0930u093fu0923u0940″,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”u0936u093fu0915u094du0937u093e”,”slug”:”education”}}

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Tue, 11 May 2021 09:09 AM IST

सार
मुंबई विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वाणिज्य (कॉमर्स) और प्रबंधन (मैनेजमेंट) पाठ्यक्रमों के लिए समय-सारिणी (टाइम-टेबल) जारी कर दी है।

छात्र-छात्राएं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मुंबई विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समर 2021 के लिए समय-सारिणी (टाइम-टेबल) जारी कर दी है। जारी डेटशीट वाणिज्य (कॉमर्स) और प्रबंधन (मैनेजमेंट) पाठ्यक्रमों के लिए है। वहीं विज्ञान (साइंस), प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी), मानविकी (ह्यूमैनिटीज) और अंतःविषय (इंटरडिसिप्लिनरी) आदि पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी। 

वाणिज्य और प्रबंधन सेक्शन के तहत एमकॉम, एमएमएस सेमेस्टर और एमएमएस (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) के लिए डेट शीट जारी की है। इस डेट शीट के अनुसार एमएमएस पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 15 मई, 2021 से आयोजित की जाएंगी। वहीं एमकॉम की परीक्षाएं 8 जून से शुरू होकर 14 जून, 2021 तक जार करेंगी। दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी।शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए समर 2021 की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजित करने के लिए सभी शिक्षकों का एक समूह बनाया गया है। समर 2021 में, विश्वविद्यालय पूरे राज्य में 500 से अधिक परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है।

कला, वाणिज्य और विज्ञान के अंतिम वर्ष की 6 परीक्षाएं 6 मई से ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी हैं। यह परीक्षाएं 21 मई, 2021 तक जारी रहेंगी। 450 से अधिक महाविद्यालयों ने परीक्षा का आयोजन किया है और मिली रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम वर्ष के 1.5 लाख से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हाेंगे।

विस्तार

मुंबई विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समर 2021 के लिए समय-सारिणी (टाइम-टेबल) जारी कर दी है। जारी डेटशीट वाणिज्य (कॉमर्स) और प्रबंधन (मैनेजमेंट) पाठ्यक्रमों के लिए है। वहीं विज्ञान (साइंस), प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी), मानविकी (ह्यूमैनिटीज) और अंतःविषय (इंटरडिसिप्लिनरी) आदि पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी। 

वाणिज्य और प्रबंधन सेक्शन के तहत एमकॉम, एमएमएस सेमेस्टर और एमएमएस (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) के लिए डेट शीट जारी की है। इस डेट शीट के अनुसार एमएमएस पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 15 मई, 2021 से आयोजित की जाएंगी। वहीं एमकॉम की परीक्षाएं 8 जून से शुरू होकर 14 जून, 2021 तक जार करेंगी। दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए समर 2021 की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजित करने के लिए सभी शिक्षकों का एक समूह बनाया गया है। समर 2021 में, विश्वविद्यालय पूरे राज्य में 500 से अधिक परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है।

कला, वाणिज्य और विज्ञान के अंतिम वर्ष की 6 परीक्षाएं 6 मई से ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी हैं। यह परीक्षाएं 21 मई, 2021 तक जारी रहेंगी। 450 से अधिक महाविद्यालयों ने परीक्षा का आयोजन किया है और मिली रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम वर्ष के 1.5 लाख से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हाेंगे।

[ad_2]

Related posts

Maharashtra Board 12th Result 2021 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

News Blast

पश्चिम बंगाल: चलती ट्रेन से कूद गई महिला, रेलवे के जवान ने ऐसे बचाई जान

News Blast

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: अब अनिल देशमुख की पत्नी को सौ करोड़ की वसूली के आरोप में ईडी ने भेजा समन

News Blast

टिप्पणी दें