May 3, 2024 : 3:37 PM
Breaking News
ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: चलती ट्रेन से कूद गई महिला, रेलवे के जवान ने ऐसे बचाई जान

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने एक महिला की जान बचाई। दरअसल, चलती ट्रेन (संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस) से कूदने के बाद महिला अपना संतुलन खो चुकी थी। ट्रेन से कूदने के बाद वह लगभग प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गई थी। इसके बाद रेलवे अधिकारी ने दौड़कर उसकी जान बचाई।इस घटना का वीडियो रेलवे ने ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन से दो महिलाएं कूदती नजर आ रही हैं। उनमें से एक प्लेटफॉर्म पर उतर जाती हैं, जबकि दूसरा अपना संतुलन खोकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई के करीब पहुंच जाती हैं। इसके बाद आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर बबलू कुमार दौड़ते हैं और उसे समय रहते ही प्लेटफॉर्म पर खींच लेते हैं। उनके साथ कई अन्य लोग भी महिला को बचाने के लिए दौड़ लगाते हैं।  इस वीडियो में एक यात्री को चलती ट्रेन मेंचढ़ते हुए भी देखा जा सकता है। मालूम हो कि चलती ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के खिलाफ अधिकारियों की बार-बार चेतावनी और मिन्नतों के बावजूद यात्री अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

Related posts

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में प्रस्तुत याचिका में सुनवाई आज

News Blast

कोरोना संक्रमित रहे जच्चा-बच्चा के घर वापस आने पर हंगामा

News Blast

एक और आंदोलनकारी की मौत: बहादुरगढ़ में दिल्ली की दहलीज पर जींद के किसान ने लगाया फंदा, लिखा- तारीख पर तारीख दे रही मोदी सरकार

Admin

टिप्पणी दें