May 9, 2024 : 4:50 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना पर एक्टिव 3 हाईकोर्ट: दिल्ली हाईकोर्ट में सेंट्रल विस्टा का काम रोकने पर सुनवाई अब कल होगी; महाराष्ट्र में ऑक्सीजन प्लांट और UP में वैक्सीनेशन पर सुनवाई आज

[ad_1]

Hindi NewsNationalNarendra Modi; Central Vista Project Update | Prime Minister’s New Residence, Bombey High Court, Allahabad High Court, Vaccination In UP, Oxygen Plant In Maharashtra

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली/मुंबई/लखनऊ4 मिनट पहले

कॉपी लिंक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट अब बुधवार को सुनवाई करेगा। मंगलवार को केंइद्र सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने केंद्र के जवाब को रिकॉर्ड पर लाने और मामले की अगली सुनवाई कल करने के निर्देश दिए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में ऐसी ही एक अर्जी लगाई गई थी। SC ने मामले में फिलहाल दखल देने से मना कर दिया था।

इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीनेशन से जुड़े मामलों पर देश की 2 अन्य हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के निर्देश के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट इसके लिए जरूरी जगह और खर्च से जुड़े मसलों पर सुनवाई करेगा। वहीं, देश के सबसे ज्यादा बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में टीकाकरण कैसे होगा? इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

कोरोना संकट के बीच नए संसद भवन का विरोध

विपक्षी दल नए संसद भवन, सरकारी ऑफिस और प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का विरोध करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस प्रोजेक्ट का यह कहते हुए विरोध किया कि महामारी के दौरान इसको रोक दिया जाना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि इस दौरान हॉस्पिटल्स की परेशानी है। ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाओं की किल्लत है।प्लान के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले दिल्ली में सरकारी इमारतें और कुछ आवास बनाए जाने हैं। इसके लिए राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का चार किलोमीटर का क्षेत्र चुना गया था। पिछले दिनों राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को गैरजरूरी बताया था।

क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट?राष्ट्रपति भवन, मौजूदा संसद भवन, इंडिया गेट और राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत को वैसा ही रखा जाएगा। सेंट्रल विस्टा के मास्टर प्लान के मुताबिक पुराने गोलाकार संसद भवन के सामने गांधीजी की प्रतिमा के पीछे नया तिकोना संसद भवन बनेगा। यह 13 एकड़ जमीन पर बनेगा। इस जमीन पर अभी पार्क, अस्थायी निर्माण और पार्किंग है। नए संसद भवन में दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक इमारत होगी, लेकिन सेंट्रल हॉल नहीं बनेगा।

15 एकड़ में बनेगा नया PM आवासमंत्रालयों का साझा केंद्रीय सचिवालय बनाने के लिए शास्त्री भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, कृषि भवन सहित कई अन्य इमारतें भी गिराई जाएंगी। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास प्रोजेक्ट में सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग) के हालिया प्रस्ताव के मुताबिक प्रधानमंत्री के नए आवासीय कॉम्प्लेक्स में चार मंजिला 10 इमारतें होंगी। प्रधानमंत्री के नए आवास को 15 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

महामारी में महंगाई की सियासत: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन; यूथ कांग्रेस ने मोदी और उनके मंत्रियों को साइकिल भिजवाई

Admin

हाईकोर्ट में प्राइवेट लैब्स ने कहा- टेस्टिंग से पहले फॉर्मेलिटी पूरी करने में होती है समय की बर्बादी

News Blast

68% देशवासियों ने चीन को पाकिस्तान से बड़ा खतरा माना, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर 74% ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया

News Blast

टिप्पणी दें