May 16, 2024 : 7:39 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोना कानून तोड़ने पर पुलिस की कायमी: भिंड में मां की त्रयोदशी में 500 से अधिक लोगों की पंगत में खिला रहे थे खाना, बेटे पर FIR, पुलिस ने हवालात में बैठाया

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpBhindIn Bhind, More Than 500 People Were Feeding Food In The Trayodashi Of Mother, FIR On The Son, The Police Sat In Lockup

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक घंटा पहले

कॉपी लिंकपुलिस की हिरातस में रघुवीर खटीक। - Dainik Bhaskar

पुलिस की हिरातस में रघुवीर खटीक।

सोमवार की देर रात प्रशासन व पुलिस ने की कार्रवाई।पुलिस की कार्रवाई के बाद परिजन थाने पहुंचे।

कोरोना को बढ़ते कदम को रोकने लिए भिंड जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया है। कोरोना कर्फ्यू के कानून को तोड़कर भिंड के महावीर नगर के एक व्यक्ति ने अपनी मां की त्रयोदशी का आयोजन किया, जिसमें पांच सौ से अधिक लोगों को पंगत में भोजन खिलाया। यह जानकारी जिला प्रशासन को लगी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मां की त्रयोदशी करने वाले व्यक्ति पर FIR दर्ज कर हवालात में बैठा दिया।

देहात थाना पुलिस के मुताबिक महावीर नगर निवासी रघुवीर खटीक की मां लोंगश्री बाई की त्रयोदशी सोमवार 19 अप्रैल की थी। त्रयोदशी के आयोजन के दौरान रघुवीर खटीक ने पांच सौ से अधिक लोगों को भोजन खिलाया। यह जानकारी जिला प्रशासन को देर रात लगी। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस समय त्रयोदशी का कार्यक्रम चल रहा था। प्रशासन की टीम ने त्रयोदशी का कार्यक्रम बंद कराया और आरोपी रघुवीर खटीक को पुलिस पकड़ कर थाने लाई। इसके बाद कोरोना नियमों को तोड़ने की धाराओं में आरोपी बनाते हुए हवालात में बैठा दिया। इसके बाद शोकाकुल परिवार के सदस्य भी बढ़ी तादाद में थाने पहुंचे गए।

फूप में भी लॉकडाउन तोड़ने पर एक के खिलाफ FIR

सोमवार की शाम छह बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू लागू हो चुका था। इसके बाद फूप पुलिस लगातार बाजार को बंद करा रही थी। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को खोलकर हरेंद्र पुत्र अशोक गुप्ता बैठा हुआ था। फूप पुलिस द्वारा तीन बार चेतावनी दी। इसके बाद भी व्यापारी अपनी दुकान बंद नहीं कर रहा था। पुलिस ने व्यापारी की अकड़ निकालते हुए धारा 144 का उलंघन्न करने पर कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पिकनिक मनाने गए 2 दोस्त नदी में डूबे:ग्वालियर के धूमेश्वर में युवक को गहरे पानी में डूबता देखकर बचाने के लिए कूदा दोस्त, दोनों लापता

News Blast

कॉलेज में एक अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू होंगीं कक्षाएं

News Blast

सिंधिया को भायी रतलामी सेंव:रतलाम में सेंव बनते हुए देखी, दुकानदार ने पैकेट गिफ्ट किया; कांग्रेस पर बोले- ये पार्टी क्वारेंटाइन, सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक करने में लगी हैं

News Blast

टिप्पणी दें