May 19, 2024 : 8:55 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

गूगल प्ले स्टोर से जुड़े टिप्स: इसकी 3 सेटिंग आपके फोन का डाटा और बैटरी बचाएंगी, जानिए अप्लाई करने का तरीका

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 दिन पहले

कॉपी लिंक

आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तब गूगल प्ले स्टोर का काम तो पड़ता ही होगा। प्ले स्टोर से ही यूजर्स अपने पसंदीदा और काम से जुड़े ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। ऐप स्टोर में कुछ ऐसी सेटिंग होती हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया तब फोन का डाटा और बैटरी भी तेजी से खत्म होते हैं। हालांकि, इन सेटिंग्स में चेंज करके डाटा और बैटरी की प्रॉब्लम खत्म कर सकते हैं।

सेटिंग नंबर-1

प्ले स्टोर से डाटा बचाने का तरीका

यदि आपके फोन का इंटरनेट डाटा तेजी से खत्म होता है और इस बारे में आपको पता नहीं है, तब इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में कुछ चेंजेस करने होंगे। इसके लिए प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर ‘ऑटो-अपडेट ऐप्स’ पर जाएं। यहां पर ‘डॉन्ट ऑटो-अपडेट ऐप्स’ को सिलेक्ट कर लें। यदि आपने ओवर एनी नेटवर्क को सिलेक्ट कर रखा है तब जैसे ही ऐप का अपडेट आएगा, वो ऑटो अपडेट होने लगेगा। इससे डाटा और बैटरी खत्म होते हैं।

सेटिंग नंबर-2

फोन की बैटरी को सेव करने का तरीका

यदि आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और इससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है, तब आपको यहां पर भी एक सेटिंग में बदलाव करना होगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर ‘थीम’ पर टैब करें, फिर ‘सेट बाई बैटरी सेवर’ को सिलेक्ट करें। इस सेटिंग से प्ले स्टोर के इस्तेमाल के दौरान बैटरी कम डिस्चार्ज होगी।​​​​​​​

​​​​​​​सेटिंग नंबर-3

प्ले स्टोर को प्रोटेक्ट करने का तरीका

यदि आपको इस बात का डर लगता है कि कोई आपके फोन का इस्तेमाल करते वक्त उसमें कोई ऐप चुपके से इन्स्टॉल कर सकता है। या फिर आपके बच्चे उसमें कोई ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं, तब प्ले स्टोर को लॉक किया जा सकता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर ‘पैरेंटल कंट्रोल’ में जाना होगा। यहां जैसे ही आप कंट्रोल को ऑन करेंगे आपको 4 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा। जैसे ही पासवर्ड सेट हो जाएगा, तब प्ले स्टोर ओपन होने पर पासवर्ड के बारे में पूछेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम : स्कूलों में पहली से 10वीं के बच्चे शामिल नहीं होंगे

News Blast

Know How To Change Gmail Password This Is Step By Step Process

Admin

गूगल आज मना रहा है अपना 22 वां जन्मदिन, खास अंदाज में बनाया Doodle

News Blast

टिप्पणी दें