May 4, 2024 : 7:32 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Holi Sale: Realme 7 Getting Discounts On Realme Holi Days Sale Know The Price And Offers

[ad_1]

होली के मौके पर चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने स्मार्टफोन सस्ते दाम में मुहय्या करवा रही है. दरअसल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दिनों Realme holi days sale चल रही है, जो कि 31 मार्च तक चलेगी. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन को आप सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. इसमें आपको कई शानदार डील्स मिल जाएंगी. इनमें हम बात कर रहे हैं Realme 7 की. आपके पास इस फोन को कम कीमत में खरीदने का बढ़िया मौका है. आप होली पर ये फोन किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कंपनी इस पर कितना डिस्काउंट दे रही है.

कीमत और ऑफर्स
Realme 7 Pro का 6GB+ 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन ये फोन इस सेल में आपको महज 13,499 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा फोन के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 16,999 की बजाय 15,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है.

Realme 7

कैमरा और बैटरी
रियलमी 7 प्रो में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिहाज से रियलमी 7 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं. इस फोन में आप दो सिम डाल सकते हैं.

Samsung Galaxy M31s से है मुकाबला
Realme 7 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy M31s से है. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. इसमें चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है.

Samsung Galaxy M31s₹ 19,499Samsung Galaxy M31s Full Specifications जनरलरिलीज डेट30th July 2020भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरTouchscreenबॉडी टाइपNAडायमेंशन्स (एमएम)NAवजन (ग्राम)NAबैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6000 mAhरिमूवेबल बैटरीNoफास्ट चार्जिंगYesवायरलेस चार्जिंगNoकलर्सMirage Black, Mirage Blue नेटवर्क2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 23जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 21004जी/एलटीई बैंडYes डिस्पलेटाइपSuper AMOLED capacitive touchscreen, 16M colorsसाइज6.5 inchesरेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratioप्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3 सिम स्लॉटसिम टाइपNano-SIMनंबर ऑफ सिमDual SIM (GSM and GSM)स्टैंड-बाईDual stand-by प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10, One UI 2.0प्रोसेसरocta-coreचिपसैटExynos 9611 (10nm)जीपीयूMali-G72 MP3 मैमोरीरैम6GB RAMइंटरनल स्टोरेज128GBकार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXCएक्सपेंडेबल स्टोरेजNA कैमरारियर कैमरा64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MPरियर ऑटोफोकसYesरियर फ्लैशYesफ्रंट कैमरा32 MPफ्रंट ऑटोफोकसNoवीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30fps साउंडलाउडस्पीकरYes3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ5.0, A2DP, LEजीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDSरेडियोFM radio, RDS, recordingयूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector सेंसर्सफेस अनलॉकYesफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYesएंबिएंट लाइट सेंसरYesजाइरोस्कोपYes

Full SpecsFull Specs

ये भी पढ़ें

भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं ये सस्ते 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

10,000 रुपये तक के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, कीमत-फीचर्स के बारे में जानिए

[ad_2]

Related posts

रानी दुर्गावती विवि: परीक्षा के दूसरे दिन ही विवि ने परिणाम कर दिया जारी

News Blast

Benefits of Bhim app

Admin

Indian Railway Ticket Booking: ट्रेन का टिकट बुक करते समय करें इन टिप्स को फॉलो, कंफर्म टिकट मिलने में नहीं होगी मुश्किल

News Blast

टिप्पणी दें